बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को मस्तूरी क्षेत्र के…- भारत संपर्क



बिलासपुर — बिलासपुर जिले के नव नियुक्त कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से आज मस्तूरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने मस्तूरी क्षेत्र के समग्र विकास और समस्याओं के समाधान के लिए विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर श्री अग्रवाल से आग्रह किया कि वे शीघ्र ही मस्तूरी क्षेत्र का भ्रमण करें, ताकि वे वहां की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत हो सकें और ज़मीनी स्तर पर आवश्यक विकास कार्यों की योजना बनाई जा सके।
इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मोहित जयसवाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश सूर्या, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री खिलावन पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री भास्कर पटेल एवं श्री नरेंद्र नायक, भाजपा महामंत्री श्री अभिलेश यादव, तथा श्री खिलावन श्रीवास सहित अन्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।
जनप्रतिनिधियों ने मस्तूरी क्षेत्र की जल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि से जुड़ी मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके समाधान हेतु प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से सुना और मस्तूरी क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।
Post Views: 9
