मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क

0
मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क

जैकब बेथेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. (फोटो-PTI)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की. आईपीएल में अपना दूसरा मैच खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज जैकब बैथेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी कर दी. इस दौरान इस इंग्लिश बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक ठोक दिया. फिल सॉल्ट की जगह टीम में शामिल किए गए इस बल्लेबाज ने पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए थे. खलील अहमद के पहले ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर कुल 13 रन बटोर लिए.
आईपीएल में जैकब बैथेल ने ठोका पहला अर्धशतक
अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे इंग्लैंड के जैकब बेथेल ने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक ठोक दिया. बुखार की वजह से RCB के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह जैकब बैथेल को टीम में शामिल किया गया था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 55 रनों की शानदार पारी खेली. बैथेल ने 33 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 59 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी की. इस मैच के दौरान बेथेल के माता-पिता में स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने अपने बेटे के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर खूब खुश हुए.

चौके से खोला अपना खाता
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जैकब बैथेल ने चौके के साथ अपना खाता खोला. RCB की पारी के दौरान चेन्नई के तेज गेंदबाज खलील अहमद पहला ओवर लेकर आए. शुरू के दो गेंदों पर बेथेल कोई रन नहीं बना पाए, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने पॉइंट की तरफ चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला. इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने लगातार चौके लगा दिए. जबकि छठी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास ही रखी. पहले ही ओवर में 13 रन बटोरकर बेथेले ने अपनी इरादे स्पष्ट कर दिए थे. बैथेल ने अपना पहला छक्का भी खलील अहमद के ओवर में ही लगाया. खलील अहमद का यह दूसरा ओवर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गेंदबाज से बना बल्लेबाज, इस शॉर्टकट ने बदल दी जिंदगी, अब IPL में मिला मौका – भारत संपर्क| *अपहरण व लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क| मैं अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं…पंडित लेकर रणबीर कपूर के घर आई फैन,… – भारत संपर्क| Maharashtra 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म,…| स्काउटिंग का अहम पड़ाव है हिमालय वुड बैज- डॉ सोमनाथ — भारत संपर्क