कोटा पुलिस की ‘चेतना’ पहल ने सामुदायिक पुलिसिंग में रचा नया…- भारत संपर्क



बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में कोटा पुलिस ने ‘चेतना’ नामक सामुदायिक पहल का सफल विस्तार करते हुए पुलिस और समाज के बीच मजबूत साझेदारी का उदाहरण पेश किया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी के साथ जागरूकता बढ़ाना और अपराधों की रोकथाम करना है।
थाना कोटा के प्रभारी आईपीएस (प्रशिक्षु) सुमित कुमार के मार्गदर्शन में पहले भरारी गांव में स्थापित की गई ‘चेतना मित्र समिति’ अब नेवरा और आमने गांवों में भी सक्रिय हो गई है। समिति साइबर अपराध, महिला और बाल अपराध, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चला रही है।
भरारी गांव में इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। महुआ से बनी अवैध शराब पर स्थानीय सहयोग से सख्त कार्यवाही की गई है और महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराधों में कमी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी सुमित कुमार, उपनिरीक्षक राज, उपनिरीक्षक मीना ठाकुर और आरक्षक भूप साहू की टीम ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई है।
‘चेतना’ पहल से यह स्पष्ट होता है कि जब पुलिस और जनता मिलकर कार्य करें, तो समाज को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जा सकता है।
Post Views: 3
