दोस्त वैभव सूर्यवंशी जैसा कमाल नहीं कर पाए आयुष म्हात्रे, इतिहास रचने से चू… – भारत संपर्क

0
दोस्त वैभव सूर्यवंशी जैसा कमाल नहीं कर पाए आयुष म्हात्रे, इतिहास रचने से चू… – भारत संपर्क

आयुष म्हात्रे ने खेली अर्धशतकीय पारी. (फोटो-PTI)
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किए 17 साल के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह केवल 6 रन से अपना शतक चूक गए, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज से बल्लेबाजी की वह देखने लायक था. आयुष म्हात्रे अपने दोस्त वैभव सूर्यवंशी जैसा कमाल नहीं कर पाए, लेकिन 94 रनों की शानदार पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. अगर RCB के खिलाफ आयुष शतक लगा देते तो वह इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज होते.
आयुष ने बनाया रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों में 9 चौके और 5 छ्क्के की मदद से 94 रनों की पारी खेली. आईपीएल में यह उनका पहला अर्धशतक है. आयुष ने RCB के खिलाफ 25 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ वह आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 17 साल 291 दिन की उम्र में फिफ्टी ठोकी है. उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया. इस सूची में पहले नंबर वैभव सूर्यवंशी हैं. उन्होंने 14 साल 32 दिन की एज में अर्धशतक ठोका. इसके बाद रियान पराग का नंबर आता है. उन्होंने 17 साल 175 दिन की एज में यह कारनामा कर दिया. संजू सैमसन ने 18 साल 169 दिन की उम्र में फिफ्टी ठोकी थी.

भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में बटोर लिए 26 रन
RCB के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 26 रन बटोर लिए. इस ओवर में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इस सीजन में आयुष म्हात्रे ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में 40.75 की औसत से 163 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. आयुष म्हात्रे ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों में 32 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ वह कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, इससे यह साबित हो गया है कि आने वाले समय में वह बड़े बल्लेबाज बनकर उभरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…