बिहार: किसानों को बिजली देने के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष कैम्प, ऊर्जा…

0
बिहार: किसानों को बिजली देने के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष कैम्प, ऊर्जा…
बिहार: किसानों को बिजली देने के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष कैम्प, ऊर्जा सचिव ने दिए निर्देश

सांकेतिक तस्वीर.

बिहार के ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने पटना के विद्युत भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की प्रगति पर चर्चा की गई. बैठक में उन्होंने दोनों वितरण कंपनियों के अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिए कि किसानों को इस योजना के बारे में व्यापक रूप से जागरूक किया जाए.

ऊर्जा सचिव ने कहा कि पंचायत भवनों में विशेष कैंप लगाकर किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए.

किसानों तक पहुंचे योजना का लाभ

इसके साथ ही उन्होंने किसान सलाहकारों, जीविका समूहों और आशा दीदियों से सक्रिय संपर्क कर संभावित लाभार्थी किसानों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया, ताकि योजना का लाभ वास्तव में ज़रूरतमंद किसानों तक पहुंच सके. उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन, हर अंचल से ज्यादा से ज्यादा कृषि विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएं, जिससे राज्य में सिंचाई सुविधा को मजबूती मिल सके और किसानों की उत्पादकता में वृद्धि हो.

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार (एसबीपीडीसीएल) डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे (एनबीपीडीसीएल) के साथ-साथ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और फील्ड से आए अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गेंदबाज से बना बल्लेबाज, इस शॉर्टकट ने बदल दी जिंदगी, अब IPL में मिला मौका – भारत संपर्क| *अपहरण व लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क| मैं अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं…पंडित लेकर रणबीर कपूर के घर आई फैन,… – भारत संपर्क| Maharashtra 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म,…| स्काउटिंग का अहम पड़ाव है हिमालय वुड बैज- डॉ सोमनाथ — भारत संपर्क