मैं अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं…पंडित लेकर रणबीर कपूर के घर आई फैन,… – भारत संपर्क

0
मैं अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं…पंडित लेकर रणबीर कपूर के घर आई फैन,… – भारत संपर्क
मैं अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं...पंडित लेकर रणबीर कपूर के घर आई फैन, दरवाजे पर की शादी और चली गई


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

जाने-माने एक्टर रणबीर कपूर ने साल 2022 में मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की थी. आलिया को कई सालों तक डेट करने के बाद रणबीर ने उन्हें अपनी दुल्हन बनाया था. लेकिन आलिया से पहले रणबीर का अफेयर कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी हसीनाओं संग भी खूब सुर्खियों में रहा.

रणबीर कपूर के कई अफेयर रहे हैं. हालांकि उन्होंने आखिरकार शादी की खुद से 10 साल छोटी आलिया भट्ट से. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आलिया, रणबीर की पहली पत्नी नहीं हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा? दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपनी पहली पत्नी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि एक बार एक लड़की उनसे शादी करने के लिए उनके घर तक आ गई थी.

पंडित लेकर रणबीर के घर पहुंच गई थी फैन

रणबीर कपूर ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान ‘पहली पत्नी’ का किस्सा शेयर किया था. तब अभिनेता से सबसे अजीबोगरीब फैन मोमेंट को लेकर सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने कहा था, ”मैं इसे सबसे क्रेजी फैन मोमेंट तो नहीं कहूंगा, क्योंकि ये निगेटिव तरीके से साउंड करेगा, लेकिन मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक लड़की थी, जिससे मैं कभी मिला नहीं, लेकिन मेरे वॉचमैन ने बताया था कि वो एक पंडित के साथ मेरे घर आई थी और मेरे गेट से शादी कर ली थी.”

रणबीर ने कहा था ‘पहली पत्नी’

रणबीर ने आगे कहा था कि ये वाकया तब घटा था जब वो घर पर नहीं थे. एक्टर ने कहा था, ”जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर टीका और फूल भी थे. मैं उस वक्त शहर से बाहर था, लेकिन जब ये घटना पता चली, तो मुझे बहुत अजीब लगा. मैं अब तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं, लेकिन कभी मिलना जरूर चाहूंगा.”

एक बेटी के पिता हैं रणबीर

रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. दोनों सुपरस्टार्स ने अप्रैल 2022 में धूमधाम से शादी की थी. हाल ही में कपल की शादी को तीन साल पूरे हुए थे. नवंबर 2022 में रणबीर और आलिया ने बेटी का वेलकम किया था जिसका नाम उन्होंने ‘राहा’ रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महिलाएं करें ये 5 आसान योगासन, पीरियड्स के दर्द से मिलेगी राहत| जमीन पर लेटकर रोने लग गया डायरेक्टर…जब अजय देवगन ने सुनाया ऐसा किस्सा – भारत संपर्क| NEET UG परीक्षा में पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, नोएडा STF ने तीन आरोपि… – भारत संपर्क| जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे… खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन पर…| पीएम मोदी भी हुए वैभव सूर्यवंशी के कायल, IPL में विस्फोटक बैटिंग देख ऐसे की… – भारत संपर्क