बिलासपुर में बिजली-पानी संकट पर गरमाई सियासत, पूर्व विधायक…- भारत संपर्क



बिलासपुर। शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता को राहत देने के बजाय घरों में चैन की नींद सो रहे हैं, जबकि आम नागरिक अंधेरे और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि बिलासपुर शहर में सरप्लस बिजली का दावा करने वाली सरकार के राज में बारिश और आंधी आते ही दिनभर बिजली बंद कर दी जाती है। इससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी-भरकम बिजली बिल के बावजूद लोगों को पर्याप्त बिजली और पानी नहीं मिल रहा है। कई वार्डों में दो दिनों से पानी नहीं पहुंच पाया है, बोरिंग फेल हो चुके हैं और जगह-जगह बिजली के तार टूटे पड़े हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता बिजली विभाग में शिकायत करने जाती है तो पुलिस द्वारा उन्हें वहां से भगा दिया जाता है। पांडे ने सवाल किया कि क्या जनता ने इसी दिन के लिए भाजपा को सत्ता सौंपी थी? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो बिलासपुर में बड़ा जन आंदोलन होगा और भाजपा नेताओं को जनता जवाब देगी।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी अपील की है कि बिलासपुर शहर की स्थिति का संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि एक तरफ शहर के विधायक और मंत्री चुप हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी लापता हैं और बिजली विभाग में जवाबदेही का अभाव है। उन्होंने कहा कि यदि बिजली कटौती का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो जनता विधायक का घेराव करने को मजबूर होगी।
Post Views: 5
