जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे… खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन पर…

0
जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे… खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन पर…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर इतिहास रच दिया और आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान वीडियो संदेश में दी. उन्होंने कहा कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने इतनी कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.

पीएम मोदी ने अपने वीडियो संबोधन के दौरान कहा कि उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान में बिहार के लाल क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. इसके पीछे बहुत मेहनत है.

प्रधानमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी को सराहा

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही सीजन में धाकड़ प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो कि आईपीएल इतिहास में एक नया कीर्तिमान है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि निरंतर अभ्यास और मैच खेलने से युवा खिलाड़ी को आत्मविश्वास मिला है और यही उसे बड़े मंच पर सफल बना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने खेलों को हमेशा प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा: जितना अधिक आप खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे. प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत जरूरी है. हमारी सरकार ने खेल के लिए बुनियादी ढांचे और अवसरों को प्राथमिकता दी है.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में खेल संस्कृति का विकास न केवल युवाओं के भविष्य के लिए बल्कि देश की सॉफ्ट पावर को भी मजबूत करने के लिए जरूरी है.

बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कर रहा मेजबानी

पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का मशाल प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में किया जा रहा है और इसके शुभारंभ की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन इस बार बिहार के पांच शहरों में हो रहा है, जहां देश भर के युवा एथलीट कई खेल विधाओं में हिस्सा ले रहे हैं. ये शहर पटना, गया, नालन्दा (राजगीर), भागलपुर एवं बेगूसराय हैं. बिहार में ग्यारह दिनों तक चलने वाले खेल के इस महाकुंभ को लेकर खिलाड़ियों में बहुत उत्साह है.देश भर के खिलाड़ी पटना पहुंचे हैं. इस दौरान दो हजार से ज्यादा मेडल के लिए खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बाबा मलंग शाह का उर्स 25 मई से होगा शुरू,…- भारत संपर्क| IPL 2025 में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी देंगे ‘हेराफेरी 3’ पर सबसे बड़ा सरप्राइज,… – भारत संपर्क| अपनी हार पर जमकर ताली पीटते नजर आए संजीव गोयनका, 60000 करोड़ के मालिक के सा… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से,आज से मुख्यमंत्री विष्णु देव…- भारत संपर्क| 11 साल की बालिका वधु, शादी जीजा से और मोहब्बत देवर से… राजस्थान की अजब-गजब प्रेम…