20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, यूनियन नेताओं ने शुरू की…- भारत संपर्क

0

20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, यूनियन नेताओं ने शुरू की तैयारी, श्रमिक संगठनों की हुई बैठक, हड़ताल नोटिस दिए जाने का निर्णयों

कोरबा। 20 मई को संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से राष्ट्रव्यापी आयोजित किया जा रहा है। इसमें समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन, स्वतंत्र फेडरेशन एवं स्वतंत्र यूनियन समिलित शामिल होंगे। हड़ताल की तैयारियों को लेकर 8 मई को दोबारा बैठक करने का निर्णय लिया गया जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बालको नगर में श्रमिक संगठनों की एक बैठक का आयोजन किया गया। नास के अध्यक्ष गिरीश शर्मा की अध्यक्षता में बालको में कार्यरत समस्त ट्रेड यूनियन (इंटक, एटक,सीटू, नाम्स, एचएमएस, वाम्स) के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें प्रबंधन एवं प्रशासन को सूचना देने के लिए हड़ताल नोटिस जारी किया गया। इस पर सभी ट्रेड यूनियनों ने हस्ताक्षर किए और संयुक्त रूप से बालको प्रबंधन को हड़ताल नोटिस दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एटक से कामरेड हरिनाथ सिंह, कामरेड एमए रजक, सुनील सिंह, एस के सिंह तथा सीटू से कॉमरेड सोमनाथ बनर्जी, रामाधार चंद्र, जीडी महंत एवं अमित गुप्ता तथा नास यूनियन से गिरीश शर्मा, मनोज भारीया, इंटक से एसएन चंद्रा, यशवंत लदेर, एचएमएस से लखनलाल सहीस, संतोष प्रजापति, धर्मेंद्र देवांगन, राकेश कुमार देवांगन वास यूनियन से अमृत लाल निषाद, राजीव शर्मा, संतोष साहू शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी हार पर जमकर ताली पीटते नजर आए संजीव गोयनका, 60000 करोड़ के मालिक के सा… – भारत संपर्क| 11 साल की बालिका वधु, शादी जीजा से और मोहब्बत देवर से… राजस्थान की अजब-गजब प्रेम…| Instagram अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें, ये तरीका बचा लेगा सब डेटा – भारत संपर्क| प्रीति जिंटा के इन फैसलों ने पंजाब किंग्स की किस्मत बदली, IPL में 12 साल का… – भारत संपर्क| जिनकी बायोमेट्रिक नहीं हुई वो भी प्रेजेंट, एनटीए का दावा, लेकिन परेशानियों के…