नियम तोड़ने वालों को रेलवे सीखा रहा सबक, नियमों के उल्लंघन…- भारत संपर्क

0



नियम तोड़ने वालों को रेलवे सीखा रहा सबक, नियमों के उल्लंघन पर की जा रही कार्रवाई

कोरबा। रेल लाइन शहर से होकर गुजरी है। कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन, विभिन्न साइडिंग और कंपनियों में मालगाड़ी से कोयला लदान किया जाता है। लदान के दौरान मालगाड़ी से कोयला नीचे गिर जाती है। बताया जा रहा है कि इस कोयले का उठाने के लिए ट्रैक के आसपास में रहने वाले कुछ ट्रैक के पास चले जाते हैं, वहीं कई बार यात्री रेलवे स्टेशन कोरबा में एफओबी के बजाए ट्रैक से पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर आवाजाही करते हैं। ऐसे 115 लापरवाह लोगों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है। इसी तरह चेन पुलिंग, फेरी वाला सहित अन्य मामले में भी कार्रवाई की गई है।रेलवे सुरक्षा बल ने एक साल में यात्री ट्रेनों में महिला और दिव्यांगजनों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आरक्षित बोगी में सफर करने वाले गैर आरक्षित यात्रियों सहित रेल अधिनियम के लगभग पांच अलग-अलग धारा के तहत 471 लोगों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में चैन पुलिंग करने वाले लोगों पर सख्ती बरती गई है।रेल सुरक्षा बल की ओर से बताया गया है कि रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पोस्ट स्थापित किए गए हैं। आरपीएफ ने यात्री सुविधाओं से संबंधित अलग-अलग मामलों में पिछले एक साल के भीतर 471 यात्रियों पर कार्रवाई की है। इसमें सबसे अधिक मेमू लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के महिला बोगी में सफर करने वाले लोग हैं। इसमें पुरुष यात्रियों की संख्या 142 है, जबकि दिव्यांग बोगी में दिव्यांगजनों के सीट पर स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा सफर करने के मालमे में 86 यात्रियों पर सख्ती बरती गई है।

Loading






Previous articleपुल मार्गों से गुजरना नहीं खतरे से खाली, गड्ढों की मरम्मत नहीं, हादसे का लगातार बना हुआ है खतरा
Next article20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, यूनियन नेताओं ने शुरू की तैयारी, श्रमिक संगठनों की हुई बैठक, हड़ताल नोटिस दिए जाने का निर्णयों

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी देंगे ‘हेराफेरी 3’ पर सबसे बड़ा सरप्राइज,… – भारत संपर्क| अपनी हार पर जमकर ताली पीटते नजर आए संजीव गोयनका, 60000 करोड़ के मालिक के सा… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से,आज से मुख्यमंत्री विष्णु देव…- भारत संपर्क| 11 साल की बालिका वधु, शादी जीजा से और मोहब्बत देवर से… राजस्थान की अजब-गजब प्रेम…| Instagram अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें, ये तरीका बचा लेगा सब डेटा – भारत संपर्क