Instagram अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें, ये तरीका बचा लेगा सब डेटा – भारत संपर्क

आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. खासतौर पर Instagram लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. लेकिन जैसे-जैसे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे हैकिंग के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कई बार यूजर को पता ही नहीं चलता कि उसका अकाउंट हैक हो गया है और उसके फोटो, मैसेज व डेटा किसी और के हाथ लग चुके हैं.
अगर आपका Instagram अकाउंट हैक हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप अपना अकाउंट वापस हासिल कर सकते हैं और भविष्य में उसे हैक होने से भी बचा सकते हैं.
सबसे पहले क्या करें?
अगर आपको लगे कि आपका अकाउंट हैक हो गया है तो सबसे पहले पर जाएं. यहां My account was hacked ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना यूजरनेम, ईमेल या मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद इंस्टाग्राम आपसे आइडेंटिटी प्रूफ (जैसे वीडियो सेल्फी) मांग सकता है. जिससे वो कंफर्म कर सकें कि अकाउंट आपका ही है.
पासवर्ड रीसेट करें
अगर अकाउंट अब भी आपके फोन नंबर या ईमेल से जुड़ा है, तो इंस्टाग्राम की Forgot Password फीचर से आप नया पासवर्ड बना सकते हैं. इसके लिए आपको पासवर्ड रिसेट लिंक भेजा जाएगा.
अकाउंट वापस मिलने के बाद ये करें
पासवर्ड तुरंत बदलें और ऐसा पासवर्ड रखें जो किसी को आसानी से समझ न आ सके. Two-Factor Authentication (2FA) ऑन करें, जिससे लॉगिन के समय एक एक्स्ट्रा कोड डालना पड़े. अनजान थर्ड-पार्टी ऐप्स को अकाउंट से हटा दें. अपनी Login Activity चेक करें और अनजान डिवाइसेज से लॉगआउट करें.
फ्यूचर में हैकिंग से कैसे बचें?
कभी भी किसी फर्जी लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें. अपने पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करें. हर कुछ महीनों में पासवर्ड बदलते रहें. Google Authenticator जैसे ऐप से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन स्टार्ट रखें.