मालवाहक में दो बैलों की हो रही थी तस्करी, पकड़ाया- भारत संपर्क

0

मालवाहक में दो बैलों की हो रही थी तस्करी, पकड़ाया

कोरबा। शहर से हो रही गौ-तस्करी एवं पशु क्रूरता के संबंध में कार्यवाही की मांग विश्व हिंदू परिषद ने की है। शिकायत करने कोतवाली पहुंचे परिषद के लोकेश तिवारी व अन्य लोगों ने बताया कि 2 मई की रात करीब 11:45 बजे विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि इमलीडुग्गु, सीतामणी चौक से एक वाहन के माध्यम से अवैध रूप से गौ-वंश की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर विश्व हिंदू परिषद की टीम, बजरंग दल के ?द्वारा मौका निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि टाटा एस मालवाहन में दो बैलों को बहुत ही बेरहमी से बांधकर कहीं अज्ञात स्थान की ओर ले जाया जा रहा था। जब वाहन चालक पंप हाउस निवासी से इस संबंध में पूछताछ की गई, तो वह कोई स्पष्ट उत्तर देने से बचता रहा और अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करता रहा। वाहन, दो बैल सहित चालक को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गवाही देने से नाराज हत्या के आरोपी ने गवाह पर किया चाकू से…- भारत संपर्क| राजभवन में आयोजित हुई सर्वधर्म सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- पारिवारिक विवाद में, पोते ने लकड़ी की पीढा से सर में…- भारत संपर्क| पीरियड्स क्रैम्प्स से हो जाती हैं परेशान, तो इन ड्रिंक्स से मिलेगा राहत| ‘मदर्स डे’ पर इमोशनल हुए ‘जाट’ और ‘सिकंदर’, सनी देओल-सलमान खान ने माओं पर ऐसे… – भारत संपर्क