News9 Corporate Badminton Championship 2025: 9 मई से कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैं… – भारत संपर्क

0
News9 Corporate Badminton Championship 2025: 9 मई से कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैं… – भारत संपर्क

9 मई से न्यूज9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन.
न्यूज9 ने हाल ही में कॉर्पोरेट फुटबॉल कप और इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस का आयोजन किया था. इसकी जबरदस्त सफलता के बाद न्यूज9 अब कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन करने के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट को संगठनों को बढ़ती हुई कॉर्पोरेट चुनौतियों का सामना करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पद्मश्री पुलेला गोपीचंद के सहयोग से किया जाएगा. 3 दिनों (9 से 11 मई) तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हैदराबाद में मौजूद पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकडेमी की मेजबानी में खेला जाएगा.
क्या है टूर्नामेंट का लक्ष्य?
न्यूज9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य कॉर्पोरेट के बीच स्वास्थ्य, सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देना है. इसके जरिए फिटनेस और वर्क-लाइफ बैलेंस, मजेदार माहौल में पेशेवर नेटवर्क बनाने, टीमवर्क के साथ हेल्दी कंप्टीशन को प्रोत्साहित करने और अपने जुनून को जीने का मौका मिलेगा.

किन्हें मिलेगा खेलने का मौका?
इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. हर टीम को अपना रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. बता दें इस दौरान टॉप कॉर्पोरेट्स के साथ नेटवर्क बनाने का मौका मिलेगा. इसमें काम करने वाले प्रोफेशनल, कॉर्पोरेट कर्मचारी, बिजनेस लीडर्स और कर्मचारियों के बीच सहभागिता को बढ़ावा देने के इच्छुक HR प्रोफेशनल हिस्सा ले सकते हैं. जिन कंपनियों और एलएलपी की स्थापना को 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं और जिनमें कम से कम 10 कर्मचारी हों, वहीं इस टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे. आप www.news9corporatecup.com और [email protected] के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं.
कैटेगरी और इनाम
न्यूज9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के मेंस कैटेगरी में सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स इवेंट होंगे. इसमें हर कॉर्पोरेट कई टीमों को रजिस्टर कर सकता है. वहीं ओपन कैटेगरी में मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स इवेंट खेले जाएंगे. बता दें इसके लिए पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकडेमी में विशेषज्ञों की ओर से 2 दिनों का ट्रेनिंग सेशन भी रखा गया है. इन टूर्नामेंट में पहले नंबर पर आने वाले को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए 1 लाख और तीसरे स्थान के लिए 50 हजार का इनाम रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जलजीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक…- भारत संपर्क| भाजपा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित शर्मा धीमे खिलाड़ी हैं? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा-ज्यादा तेज दौ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सार्थक पहल से जशपुर में 3 छत्तीसगढ़ राज्य…- भारत संपर्क