एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — भारत संपर्क

0
एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर, बिलासपुर – धार्मिक नगरी रतनपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोयला लोड टेलर और माजदा वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि माजदा में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कोयला से भरा टेलर तेज रफ्तार में चल रहा था। इसी दौरान अचानक टेलर का एक टायर फट गया, जिससे वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सामने से आ रही माजदा वाहन से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

माजदा में सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, टेलर में सवार एक व्यक्ति भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हादसे की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलर की तेज रफ्तार और अचानक टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात प्रभावित हुआ।

पुलिस ने टेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की नियमित जांच की आवश्यकता पर सवाल खड़ा करता है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जलजीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक…- भारत संपर्क| भाजपा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित शर्मा धीमे खिलाड़ी हैं? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा-ज्यादा तेज दौ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सार्थक पहल से जशपुर में 3 छत्तीसगढ़ राज्य…- भारत संपर्क