काव्या मारन Live मैच में विकेट के लिए ऐसे छटपटाईं, जमकर वायरल हो रहा Video – भारत संपर्क

0
काव्या मारन Live मैच में विकेट के लिए ऐसे छटपटाईं, जमकर वायरल हो रहा Video – भारत संपर्क

काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल. (Sreenshot/jiohotstar)
आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन बारिश के चलते मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच की पहली ही गेंद ने विकेट हासिल करने का सिलसिला शुरू कर दिया. हालांकि, उन्हें छठे विकेट के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ा. ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम के बीच इस विकेट के लिए एक जुझारू साझेदारी देखने को मिली. लेकिन जब ये साझेदारी टूटी को सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो काफी वायरल हो रहा है.
काव्या मारन का रिएक्शन लिया वायरल
ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम ने इस मैच में छठे विकेट के लिए 30 गेंदों पर 33 रन जोड़े. ये साझेदारी तब आई जब दिल्ली की टीम ने 29 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन 62 रन के स्कोर पर दिल्ली ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद को छठी सफलता विप्रज निगम के रूप में मिली. पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर वह 2 रन लेने के चलते अपना विकेट गंवा बैठे. दरअसल, ट्रिस्टन स्टब्स ने हल्के हाथों से गैप में शॉट खेला. जिसके बाद उन्होंने तेज गति से दौड़ लगाए और जल्द ही दूसरे रन के लिए भी दौड़ गए. हालांकि, विप्रज निगम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्टब्स बिना देखे दौड़ते रहे.

दोनों खिलाड़ियों के बीच इतना मिसकम्युनिकेशन था कि वह एक ही छोर पर पहुंच गए. जिसके बाद विप्रज निगम ने क्रीज छोड़ने का फैसला लिया और अपना विकेट गंवा दिया. जब से रन आउट की घटना घटी को SRH की ऑनर काव्या मारन काफी उत्साहित नजर आईं. दरअसल, काव्या मारन गेंदबाज जीशान अंसारी को जल्द से जल्द गेंद को विकेट में मारने का इशारा करती हुईं नजर आईं. स्टैंड्स से उनका ये एग्रेसिव सेलिब्रेशन अब काफी वायरल हो रहा है, और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं.

When the batters tell each other “Idhar chala, mein udhar chala” 🫣
Watch the LIVE action ➡ 👉 #SRHvDC | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/qc3f3uwP5v
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 5, 2025

अपनी टीम की सबसे बड़ी सपोर्टर
बता दें, काव्या मारन अपनी टीम की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं. वह हर मुकाबले में टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचती हैं. वह मुकाबले के दौरान काफी गंभीर भी रहती हैं और ऐसे रिएक्शन देती रहती हैं. वहीं, मुकाबले की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, सही भी साबित हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली को 133 रनों पर रोकने में कामयाब रही. लेकिन बारिश के चलते दूसरी पारी का खेल नहीं खेला जा सका और मुकाबला रद्द कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पॉश सोसायटी में भाजपा नेत्री और उनकी बेटियों को दबंगों ने…- भारत संपर्क| किसानों सहित आम नागरिकों को मिलेगा लाभ: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं- भारत संपर्क| बिलासपुर की दामिनी देवांगन ने जीता मिस इंडिया यूनिवर्स 2025…- भारत संपर्क| विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे डिविलियर्स, गावस्कर और सहवाग के इस बयान पर ल… – भारत संपर्क