Viral: दांतों से 7 ईंटें उठा लेता है ये बच्चा, हुनर देख फटी रह जाएंगी आंखें

0
Viral: दांतों से 7 ईंटें उठा लेता है ये बच्चा, हुनर देख फटी रह जाएंगी आंखें
Viral: दांतों से 7 ईंटें उठा लेता है ये बच्चा, हुनर देख फटी रह जाएंगी आंखें

बच्चे ने अपने हुनर से चौंकायाImage Credit source: Instagram/@fun_factorss

एक बच्चा अपने दांतों से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे सात ईंटों को बड़ी आसानी से उठा लेता है. जाहिर है, आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा होगा, पर यह एक हकीकत है जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तूफान मचा रहा है. इस वायरल क्लिप को जिसने भी देखा, वो दंग रह गया है.

सोचिए कि जहां लोग हाथों से चार या पांच ईंटें उठा पाते हैं, वहां यह बच्चा अपने दांतों से न केवल सात ईंटों को उठाता है, बल्कि इधर-उधर घूमकर भी दिखाता है. यकीन मानिए, इस रील वीडियो को देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे ने पहले से ही सात ईंटों को एक निर्माणाधीन मकान की जमीन पर सजाकर रखा हुआ है. इसके बाद दृढ़ संकल्प और अविश्वसनीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए ईंटों को अपने जबड़े में दबोचकर उसे हवा में उठा लेता है.

यहां देखें वीडियो

इस हैरतअंगेज वीडियो को इंस्टग्राम पर fun_factorss नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. बच्चे की अदम्य क्षमता को देखकर नेटिजन्स हक्के-बक्के रह गए हैं. इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स में हर कोई उसकी असाधारण प्रतिभा को सैल्यूट कर रहा है.

एक यूजर ने कमेंट किया, ईंट ये उठा रहा है और दर्द मेरे जबड़ों में हो रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, कौन सा मंजन यूज करते हो बाबू. एक अन्य यूजर ने कहा, हैकर है भाई हैकर. एक और यूजर ने कमेंट किया, इसे कहते हैं हुनर. यह वीडियो दिखाता है कि अगर जुनून और हुनर का सही तालमेल हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसानों सहित आम नागरिकों को मिलेगा लाभ: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं- भारत संपर्क| बिलासपुर की दामिनी देवांगन ने जीता मिस इंडिया यूनिवर्स 2025…- भारत संपर्क| विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे डिविलियर्स, गावस्कर और सहवाग के इस बयान पर ल… – भारत संपर्क| मानसून में केरल के इस हिडन प्लेस में ले बीच का मजा, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर