खड़ी ट्रक से टकराई अन्य ट्रक, जलकर चालक की हुई मौत, दूसरा…- भारत संपर्क

0



खड़ी ट्रक से टकराई अन्य ट्रक, जलकर चालक की हुई मौत, दूसरा चालक घायल, रानीअटारी के लिए रवाना हुआ था मृत चालक

कोरबा। दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। मृतक चालक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई, जो पत्थलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था। दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पुल के आगे रात 3 बजे हुई।स्थानीय दौलत राम पटेल ने बताया कि आसपास बस्ती वाले सभी सो रहे थे।अचानक से टकराने की आवाज आई। जहां बाहर आकर देखा तो दोनों ट्रकों में आग लगी हुई थी। आग के लपटे इतनी ज्यादा थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई। जहां दमकल वाहन के आने से पहले ही वाहन जलकर खाक हो चुका था। हादसे के बाद जब लोगों ने देखा कि एक ट्रक का चालक केबिन में ही फंसा हुआ था, जिसकी जलने से मौत हो गई। दौलत राम ने बताया कि एक ट्रक पहले से सडक़ पर ब्रेकडाउन कर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरा ट्रक टकरा गया।वहीं सूचना मिलने पर ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा और उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक पत्थलगांव का रहने वाला है, जिसका नाम परमेश्वर मांझी है। कोरबा टीपी नगर से रानी अटारी लोडिंग के लिए जा रहा था। मौके पर दर्री थाना पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक पहले से सडक़ पर ब्रेकडाउन कर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। मृतक ड्राइवर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Loading






Previous articleश्री महाकाल भक्त मंडल करेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन
Next articleऊर्जानगरी में अंधेरा कायम, लोगों ने किया चक्काजाम, पुराना कोरबा के बाद बरमपुर और सर्वमंगला पारा के लोगों का फूटा आक्रोश

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग| *लोदाम,पतराटोली एवं जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर का हुआ आयोजन,आवेदकों को…- भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या का शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर पूरा करने के लिए फेंक दी इतनी सार… – भारत संपर्क| सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 7 मई को, नागरिकों को आपात स्थिति में…- भारत संपर्क| CUET PG का रिजल्ट जारी, फाइनल आंसर की के साथ NTA ने घोषित किए नतीजे