बिलासपुर की दामिनी देवांगन ने जीता मिस इंडिया यूनिवर्स 2025…- भारत संपर्क



बिलासपुर, छत्तीसगढ़। मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर की होनहार युवा प्रतिभा दामिनी देवांगन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल 2025 को गोवा के कैंडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर से आई सुंदरियों को पछाड़ते हुए दामिनी ने यह खिताब जीता।
इस नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो का आयोजन एस. एस. फाउंडेशन, भिलाई द्वारा किया गया था, जिसकी आयोजक मिसेज शिखा साहू रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल थीं, वहीं प्रतियोगिता के ग्रूमिंग सेशन का नेतृत्व पुणे की प्रतिष्ठित ग्रूमर मिसेज पल्लवी कौशिक ने किया।
दामिनी इससे पहले जनवरी 2025 में ‘मिस छत्तीसगढ़’ का खिताब भी जीत चुकी हैं। पेशे से फार्मासिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट दामिनी फिलहाल MBA के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने मॉडलिंग को अपने जुनून के रूप में अपनाया है और एक प्राइवेट जॉब के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी लगातार मेहनत कर रही हैं।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली दामिनी के पिता श्री नारायण देवांगन एक दुकानदार हैं, माता गृहिणी हैं और उनके दो छोटे भाई कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। जनवरी 2025 से प्रोफेशनल मॉडलिंग की शुरुआत करने वाली दामिनी को इस सफर में परिवार का पूरा सहयोग मिला है।
उनका सपना है कि वे एक प्रोफेशनल रनवे मॉडल बनें, विज्ञापन और ब्रांड शूट्स में काम करें और किसी प्रतिष्ठित ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनें। उनकी यह जीत छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।
Post Views: 5
