दबंगई: आईटीआई की दीवार को तोडक़र लगाया गेट, कार्रवाई नहीं…- भारत संपर्क

0



दबंगई: आईटीआई की दीवार को तोडक़र लगाया गेट, कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद

कोरबा। शहर में सरकारी विभागों की जमीन पर बेजा-कब्जा का खेल जमकर हो रहा है। दबंग और राजनीति से जुड़े लोग बेशकीमती जमीन पर बेजा-कब्जा कर रातोंरात मकान-दुकान निर्माण कराने में जुटे हैं। शहर में जिला रोजगार कार्यालय से लगे आईटीआई की जमीन पर एक व्यक्ति ने बेजा-कब्जा कर मकान बना लिया। वहीं विभाग की दीवार को दोबारा तोडक़र गेट भी लगा लिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है। शहर में सरकारी विभागों की जमीन पर बेजा-कब्जा का खेल जमकर हो रहा है। दबंग और राजनीति से जुड़े लोग बेशकीमती जमीन पर बेजा-कब्जा कर रातोंरात मकान-दुकान निर्माण कराने में जुटे हैं। जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई क्षेत्र में भी एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी दोबारा आईटीआई की जमीन पर बेजा-कब्जा कर मकान बना लिया। वहीं दीवार तोडक़र बड़ा गेट भी लगा दिया। वार्ड में सरकारी जमीन पर इस तरह से मनमानी तौर पर बेजा कब्जा करने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों के मुताबिक पहले भी बेजा-कब्जा करने के लिए आईटीआई की दीवार को तोडक़र गेट लगाया था, तब शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बेजा-कब्जा पर रोक लगाई थी। गेट हटाकर दीवार को बंद कर दिया था, लेकिन इस बार पहले से बड़े गेट को लगाकर प्रशासन को भी चुनौती दी जा रही है।

Loading






Previous articleरेलवे में कर्मचारियों की बनी है कमी, 2 से ढाई हजार कर्मचारियों का काम कर रहे महज 1300 कर्मचारी
Next articleवन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी आयोजित

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के रॉकेट हमलों के बीच IPL खिलाड़ियों को ऐसे बचाएगी BCCI, धर्मशाला… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| प्रतिभा में निखार लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बनें सक्षम – खेल मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| जल संसाधन विभाग के बाबुओं की लापरवाही ने ले ली युवक की जान,…- भारत संपर्क| कॉल ड्रॉप से हो गए परेशान, तो मिनटों में ऐसे करें ठीक, बार-बार नहीं कहना पड़ेगा… – भारत संपर्क