पॉश सोसायटी में भाजपा नेत्री और उनकी बेटियों को दबंगों ने…- भारत संपर्क

0
पॉश सोसायटी में भाजपा नेत्री और उनकी बेटियों को दबंगों ने…- भारत संपर्क

बिलासपुर। शहर की एक प्रतिष्ठित सोसायटी ‘अरिहंत हाइट्स’ में रहने वाली भाजपा नेत्री स्मृति जैन ने कुछ दबंग निवासियों पर उन्हें और उनकी नाबालिग बेटियों को लगातार प्रताड़ित करने और राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अब इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए वीडियो और ऑडियो सबूतों के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

स्मृति जैन का कहना है कि सोसायटी के कुछ निवासी, जिनमें विजय जैन, दीप जोशी, आदित्य राठौर, आशीष अग्रवाल, महेंद्र सिंह, मिलन जैन और धरा जोशी शामिल हैं, उनसे रंजिश रखते हैं और उन्हें तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने न सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश की, बल्कि उनकी 14 वर्षीय बेटी के नहाते वक्त वीडियो बनाने की शर्मनाक कोशिश भी की।

घटना के समय आरोपी छत के डक्ट के जरिए बच्ची के बाथरूम तक पहुंचा, लेकिन शोर मचने पर अचानक गायब हो गया। चूंकि वह ना सीढ़ियों से नीचे उतरा और ना ही लिफ्ट से गया, इससे साफ है कि आरोपी सोसायटी का ही कोई निवासी है।

महिला नेत्री पर हमला करते दबंग

भाजपा नेत्री का आरोप है कि सोसायटी की समिति उन्हें परेशान करने की साजिश में शामिल है। उनकी बेटी की स्कूटी में रोजाना कोई न कोई छेड़छाड़ की जाती है, जिससे वह स्टार्ट नहीं होती। सीसीटीवी फुटेज की मांग करने पर समिति उन्हें कोई जवाब नहीं देती। जब उन्होंने जवाब मांगने की कोशिश की तो दीप जोशी और विजय जैन ने उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, जिसकी वीडियो क्लिप भी सामने आ चुकी है।

इन पर है आरोप

इसके उलट, इन दबंगों ने खुद ही सिविल लाइन थाने जाकर भाजपा नेत्री पर ही मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवा दी कि वे पार्किंग में ब्लेड चलाती हैं और गार्ड से बदसलूकी करती हैं। हालांकि गार्ड ने खुद इन आरोपों का ऑडियो में खंडन किया है।

स्मृति जैन का कहना है कि यह सब एक संगठित साजिश के तहत हो रहा है, ताकि वे तंग आकर फ्लैट बेच दें और यहां से चले जाएं। उन्होंने बताया कि यह मामला नया नहीं है; करीब एक साल पहले भी उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई ना होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। स्मृति जैन का कहना है कि सोसायटी के बिल्डर और उसके साथ जुड़े कुछ दबंग लोग उन्हें ही नहीं सोसाइटी में रहने वाले अन्य तीन-चार परिवारों को भी इसी तरह से परेशान करते रहते हैं।

अब उन्होंने मजबूर होकर पुलिस को वीडियो और ऑडियो सबूत सौंपते हुए सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक निहत्थी महिला पर सोसायटी के कुछ दबंग हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस घटना ने बिलासपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सत्तारूढ़ दल की महिला नेत्री खुद असुरक्षित हैं, तो आम नागरिकों की स्थिति की कल्पना की जा सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंगेर से मंगाई बंदूक, खुद पर चला दी गोली; हैरान कर देगी इस खौफनाक साजिश की… – भारत संपर्क| सायरन बजते ही दहशत में आ जाते थे लोग, दंपत्ति ने बताया 1971 की लड़ाई के…| धान के अतिरिक्त अन्य लाभप्रद फसलों की ओर बढें किसान- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेलगहना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दर्शनीय स्थल पर कच्ची महुआ…- भारत संपर्क| ‘बच्चों जैसी हैं जया बच्चन…’ ऑन स्क्रीन पोती ने की भर-भरकर तारीफ, बोलीं-… – भारत संपर्क