मुंगेर से मंगाई बंदूक, खुद पर चला दी गोली; हैरान कर देगी इस खौफनाक साजिश की… – भारत संपर्क

0
मुंगेर से मंगाई बंदूक, खुद पर चला दी गोली; हैरान कर देगी इस खौफनाक साजिश की… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में रविवार को हुए गोली कांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी और असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के ही युवक को फंसाने के लिए खुद ही अपने पेट में गोली मरवाई थी और दूसरे युवक को नामजद कर दिया था. एसपी केशव कुमार की तत्परता ने कई बेगुनाहों को जेल जाने से बच्चा लिया.
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है. बीते रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुमार निवासी अकूतपुर ने गांव के ही युवक अच्छेलाल को गोली मार दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जिस युवक के पेट में गोली लगी थी उसी ने ही इसकी साजिश रची थी.

जानकारी के मुताबिक, अजय वर्मा का गांव के ही युवक अरविंद वर्मा के परिजनों से विवाद हुआ था. इसी बात से नाराज होकर अरविंद व सूरज ने अजय को फंसाने की साजिश रची थी. पुलिस ने असलहा सप्लायर की चेन का खुलासा किया है.
बदला लेने के लिए रची थी साजिश
गोलीकांड को लेकर एसपी केशव कुमार ने इस मामले के खुलासे के साथ ही असलहा सप्लायरों के चेन का भी खुलासा करने का निर्देश दिया था. जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया था. वह बिहार के मुंगेर से लाया गया था. पुलिस ने असलहा तस्कर के चेन का खुलासा कर दिया है. अरविंद वर्मा ने विशाल वर्मा से अवैध असलहा और कारतूस मंगवाया. विशाल ने लक्ष्मीनारायण वर्मा से संपर्क किया और जितेंद्र कुमार यादव से असलहा खरीदा था. पुलिस के मुताबिक, अरविंद वर्मा ने सूरज के दाहिने साइड में पेट के किनारे गोली मारी थी. इसके बाद सूरज ने झूठी सूचना देकर मुकदमा लिखा दिया.
पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट
एसपी केशव कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामले की हकीकत सामने आ गई. पुलिस ने अरविंद, सूरज, विशाल, लक्ष्मीनारायण और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि अजय वर्मा का गांव के ही अरविंद और सूरज से विवाद हुआ था. अजय को फंसाने के लिए ही दोनों ने साजिश रची थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत सामने आ गई. पुलिस ने सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल का बड़ा फैसला, ग्लैमर से अध्यात्म की ओर चल पड़ीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन – भारत संपर्क न्यूज़ …| किचन में छिपा है चमकती त्वचा का राज, ये चीजें हैं बेहतरीन एक्सफोलिएटर| तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग| *लोदाम,पतराटोली एवं जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर का हुआ आयोजन,आवेदकों को…- भारत संपर्क