CUET PG का रिजल्ट जारी, फाइनल आंसर की के साथ NTA ने घोषित किए नतीजे

0
CUET PG का रिजल्ट जारी, फाइनल आंसर की के साथ NTA ने घोषित किए नतीजे
CUET PG का रिजल्ट जारी, फाइनल आंसर की के साथ NTA ने घोषित किए नतीजे

सीयूईटी पीजी.

CUET पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट PG में उपस्थित हुए थे वे अपना परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर देख सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को NTA ने फाइनल आंसर की जारी की थी. इसके तुरंत बाद ही रिजल्ट का भी ऐलान कर दिया.

CUET PG Exam इस साल 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित मोड परीक्षा में आयोजित किया गया था. इसमें 157 विषयों में 6 लाख से यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि परीक्षा देने के लिए 5,23,032 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए थे, इस परीक्षा से कुल 191 विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिए जाने हैं.

ऐसे चेक करें CUET PG परीक्षा परिणाम

  • CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: exam.nta.ac.in/CUET-PG/
  • CUET PG परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा
  • आवश्यकतानुसार विवरण भरें (आवेदन संख्या और जन्म तिथि)
  • परिणाम का प्रिंटआउट लें

रिजल्ट से पहले जारी हुई थी फाइनल आंसर की

CUET PG की फाइनल आंसर की भी एनटीए ने मंगलवार को जारी की थी. इस आंसर की उन आपत्तियों को दूर किया गया था जो पिछले महीने जारी आंसर की पर दर्ज कराई गईं थीं. इनमें से कुछ आपत्तियां सही पाईं गईं थीं, जिसके हिसाब से एनटीए ने बदलाव कर फाइनल आंसर की जारी की और इसके तुरंत बाद ही रिजल्ट भी जारी कर दिया.

157 विषयों में हुई थी परीक्षा

CUET PG की परीक्षा इस बार 157 विषयों में हुई थी, जिसका आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल तक चला था.परीक्षा कुल 43 शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी, जिसके लिए 90 मिनट निर्धारित थे. पिछली बार की तरह इस बार भी अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर ही चुनने की अनुमति दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस ने आखिरी 6 गेंदों पर पलटा मैच, पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर-1 – भारत संपर्क| बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल का बड़ा फैसला, ग्लैमर से अध्यात्म की ओर चल पड़ीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन – भारत संपर्क न्यूज़ …| किचन में छिपा है चमकती त्वचा का राज, ये चीजें हैं बेहतरीन एक्सफोलिएटर| तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग