बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल का बड़ा फैसला, ग्लैमर से अध्यात्म की ओर चल पड़ीं… – भारत संपर्क


सोनिया बंसल
‘बिग बॉस 17’ से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. हिंदी और तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोनिया ने ग्लैमर की चकाचौंध से दूर एक नई राह चुनी है. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब वह लाइफ कोच बन गई हैं और लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद करेंगी. सोनिया के इस फैसले से उनके फैंस बहुत ज्यादा हैरान हैं.
सोनिया बंसल ने बताया कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में उन्होंने खुद को कहीं खो दिया था. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग दूसरों की जरूरतों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी ही देखभाल करना भूल जाते हैं. सोनिया ने महसूस किया कि परफेक्ट दिखने, खुद को बनाए रखने और ज्यादा पैसा कमाने की होड़ में वह अपनी असली पहचान खो बैठी थीं. इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से किनारा करने का फैसला किया.
जिंदगी से गायब हो गई शांति
‘बिग बॉस 17‘ की पूर्व कंटेस्टेंट सोनिया ने आगे कहा कि उनके पास पैसा, शोहरत और नाम सब कुछ था, लेकिन अंदरूनी शांति गायब थी. उन्होंने सवाल किया कि अगर आपके पास शांति ही नहीं है तो इतने सारे पैसे का क्या फायदा? बाहरी तौर पर सब कुछ होते हुए भी, अंदर से खालीपन महसूस होना एक अंधेरी जगह जैसा होता है. इसी एहसास ने उन्हें अपनी जिंदगी में एक नया मकसद ढूंढने के लिए प्रेरित किया.
नहीं जीना चाहतीं दिखावे की जिंदगी
सोनिया अब दिखावे की जिंदगी नहीं जीना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने दिल की गहराई से यह समझना चाहती हैं कि वो असल में अपनी जिंदगी से क्या चाहती हैं. एक्टिंग इंडस्ट्री ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन सुकून नहीं दिया. सोनिया अब अपनी सच्चाई के साथ जीना चाहती हैं और एक लाइफ कोच और आध्यात्मिक हीलर बनकर दूसरों की मदद करना चाहती हैं. उनका मानना है कि सच्ची खुशी अंदरूनी शांति में ही मिलती है, न कि बाहरी चकाचौंध में.