जय वंदे मातरम् संगठन ने सेना के शौर्य को नमन करते हुये…- भारत संपर्क



जय वंदे मातरम संगठन के प्रदेश संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष राजू सलूजा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जय वंदे मातरम् संगठन ने आज आधी रात को भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनके ठिकानों को तबाह कर सैकड़ों की संख्या मे आतंकियों को मार गिराया भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया आज भारत के प्रधानमंत्री जी व हमारी भारतीय सेना का हम आभार व्यक्त करते हैं
आज पुराना बस स्टैंड पर संघठन द्वारा भव्य आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गई और हमारा विश्वास है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर भारतीय सेना ऐसे ही उनके मसूबों पर पानी फेरते हुऐ इन आतंकियों को खत्म करेगी ।

आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह , विभाग संयोजक आकाश यादव जिला सह संयोजक आकाश कछवाहा , सोहन गुप्ता कृष्णा कश्यप , मिथलेश , मिहिर शर्मा, दिलहरन पटेल हिमांशु यादव विकास गुप्ता रुद्राणी सेना विभाग संयोजिका अनामिका दुबे,रिशु शर्मा ,चंचल कुशवाहा, दीपा शर्मा ,सुमित्रा कोरी ,विनय अग्रवाल ,प्रीतम गुप्ता , समीर कुमार महानंद ,अजय कश्यप, गणेश मिश्रा , संस्कार , अरविंद गौतेल राहुल यादव ,कृष्णा यादव , देवेंद्र , नवीन , साहिल ,आशीष, राहुल आदि उपस्थित थे

स्वभावतः एक नरमपंथी राष्ट्र होने के बावजूद भारत हमेशा खुफिया एजेंसियों से प्राप्त विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर सर्जिकल स्ट्राइक और गुप्त ऑपरेशन जैसे कठोर कदम उठाता रहा है। हाल ही में, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता (zero tolerance) बरतने के अपने रुख को साबित करते हुए नियंत्रण रेखा (LOC) के पार आतंकवादियों के ठिकानों (launch pads) को लक्षित कर सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया है। यह एक सुनियोजित सैन्य कारवाई होती है जिसका उद्येश्य अतिरिक्त क्षतिपूर्ति से बचते हुए एक निश्चित लक्ष्य पर हमला कर उसे नेस्तनाबूद करना होता है। और कश्मीर में जो हुआ आतंकवादी हमला इससे पूरा भारत देश नाराज था जिसका बदला आज भारत के वीर सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला करके लिया बदला देश के लिए लड़ते हो तुम, तुम ही तो हो हमारी शान।
दिल में है जज्बा, और आँखों में है देश का अभिमान।
सैनिक तुम हो हमारी जान ले लिया बदला आज कर दिखाया वह काम तुमको हैँ सीमा पर खड़ा है वो, देश की रक्षा के लिए। उसकी शूरता, है प्रेरणा, हर भारतवासी के लिए।
बारंबार प्रणाम है जय हिंद जय भारत – चंचल सलूजा

सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ एक प्रभावी कदम है।
यह कार्रवाई आतंकवादी समूहों को नियंत्रित करने में मदद करती है।
इससे भारत की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा होती है।
सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों के मन में डर पैदा होता है।
यह कार्रवाई भारत की मजबूत सैन्य क्षमता को दर्शाती है।
इससे पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का संदेश मिलता है।
सर्जिकल स्ट्राइक से भारत की जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ती है।
यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इससे भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि मजबूत होती है।
सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रतिबद्धता दिखाई देती है।
पायल शब्द लाठ
अध्यक्ष
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन
Post Views: 2
