Operation Sindoor के बाद पाकिस्तानी एंकर के रोने का वीडियो वायरल, लोग बोले- नौटंकी…


ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एंकर का रो-रोकर बुरा हाल!Image Credit source: X/@Incognito_qfs
हमारी भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का ऐसा बदला लिया कि पूरे पाकिस्तान में भूचाल आ गया! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मंगलवार देर रात डेढ़ बजे शुरू हुआ और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में ऐसी लालिमा बिखेरी कि सब लाल-लाल हो गया. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब छाया हुआ है, जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है. नेटिजन्स कह रहे हैं कि भारत के हवाई हमले में जो पाकिस्तानी ‘मेहमान’ जहन्नुम पहुंच गए, ये मोहतरमा उसी के गम में डूबी हुई है. हालांकि, टीवी9 इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि पोस्ट पर आए लोगों के कमेंट्स भी काफी जोरदार हैं. एक यूजर ने कहा, इस मोहतरमा को तो पाकिस्तानी सीरियल में काम करना चाहिए. दूसरे ने लिखा, बस कर बहन कितना ड्रामा करेगी.
यहां देखें वीडियो
Bro….wtf is wrong with Pakistani Media 😂🤣😅 pic.twitter.com/bff5zZIMmV
— Incognito (@Incognito_qfs) May 7, 2025
क्या है ऑपरेशन सिंदूर? (What is Operation Sindoor)
‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन 26 बेकसूर पर्यटकों की मौत का बदला है, जिन्हें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने उनका मजहब पूछकर बेरहमी से मार डाला था. इस आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद हमारी तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में घुसकर वहां छिपे आतंकी खेमों पर ऐसा धावा बोला कि वे अब खंडहरों में तब्दील हो चुके हैं. ये भी देखें: ये नया भारत है, घुसकर मारेगा…Operation Sindoor से भारत ने लिया पहलगाम का बदला, लोग बोले- ‘अब हर कतरे का हिसाब होगा’
Summary on the list of 9 targets taken by the Indian Armed Forces under #OperationSindoor in Pakistan, PoK
1. Markaz Subhan Allah Bahawalpur
2. Markaz Taiba, Muridke
3. Sarjal / Tehra Kalan
4. Mehmoona Joya Facility, Sialkot,
5. Markaz Ahle Hadith Barnala, Bhimber,
6. Markaz pic.twitter.com/vycQ7LGwt5— ANI (@ANI) May 7, 2025
इंडियन आर्मी ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 अहम आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते थे.