ट्रेलर ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचे दंपति- भारत संपर्क

0



ट्रेलर ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचे दंपति

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। दीपका बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दिया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दंपति बाल-बाल बच गए। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।ढेलवाडीह में रहने वाला नरेंद्र कुमार जायसवाल उम्र 59 वर्ष पत्नी पुष्पा बाई जायसवाल के साथ कार में सवार होकर कुसमुंडा अपने भाई से मिलने जा रहे थे। कार क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 0236 है। दोपहर लगभग एक बजे दीपका बायपास मार्ग पर पहुंचे थे। दीपका तरफ से आ रही ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दिया। हादसे में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार बाल-बाल बच गए। आरोपी ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीजे 9412 का चालक है। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।

Loading






Previous articleशराब दुकान के सामने से एक्टिवा पार
Next articleकोयला खदान के लिए जमीन खाली कराने पहुंचे दल को पुलिस की मौजूदगी के बाद भी करना पड़ा विरोध का सामना

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *डीपीएस में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क| 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क| बालू लोड ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर,…- भारत संपर्क| पारिवारिक ड्रामा और एक्शन से भरपूर मोर छईहा भुइयां 3 रिलीज…- भारत संपर्क