शराब दुकान के सामने से एक्टिवा पार- भारत संपर्क

शराब दुकान के सामने से एक्टिवा पार
कोरबा। टीपी नगर शराब दुकान के सामने से एक्टिवा की चोरी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि पंप हाउस में रहने वाला बरसाती साहू एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 बीसी 7524 पर सवार होकर टीपी नगर शराब दुकान गया था। गाड़ी को लॉककर गया था। सुबह छह बजे देखा तो गाड़ी मौके पर नहीं थी। आसपास पतासाजी किया। लेकिन गाड़ी नहीं मिली। बरसाती के पिता विशाल साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। बाइक चोरी को रोकने को लेकर अभी तक किए जा रहे प्रयास कारगर साबित नहीं हो सका है। चोरों का गिरोह आए दिन घटना को अंजाम दे रहा है।