थाना पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई, तीन स्थायी वारंटियों को किया…- भारत संपर्क

0
थाना पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई, तीन स्थायी वारंटियों को किया…- भारत संपर्क

बिलासपुर, पचपेड़ी: थाना पचपेड़ी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंट तामील करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज गुप्ता एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्री श्रवण कुमार टंडन ने एक विशेष टीम का गठन किया।

इस अभियान के तहत केवतरा निवासी तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. उदय चंद पाटले, उम्र 38 वर्ष
  2. श्रीमती कमलाबाई पाटले, उम्र 36 वर्ष
  3. आनंद पाटले, उम्र 18 वर्ष

गिरफ्तार सभी आरोपी केवतरा गांव के निवासी हैं। पुलिस टीम द्वारा उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन के साथ प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, आरक्षक गज पाल जागड़े एवं महिला आरक्षक यशोदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना पचपेड़ी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का एक और उदाहरण है तथा इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के रॉकेट हमलों के बीच IPL खिलाड़ियों को ऐसे बचाएगी BCCI, धर्मशाला… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| प्रतिभा में निखार लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बनें सक्षम – खेल मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| जल संसाधन विभाग के बाबुओं की लापरवाही ने ले ली युवक की जान,…- भारत संपर्क| ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस, रोजगार दिवस में जल…- भारत संपर्क