तुम्हारा सफर बहुत शानदार रहा….क्रिकेट के भगवान ने रोहित शर्मा को दिया भाव… – भारत संपर्क

0
तुम्हारा सफर बहुत शानदार रहा….क्रिकेट के भगवान ने रोहित शर्मा को दिया भाव… – भारत संपर्क

सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को दी शुभकामनाएं. (फोटो-PTI)
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास लेने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. पिछले साल अपनी कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल के बीच यह बड़ा फैसला किया है. हालांकि वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. उनके टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब BCCI इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान की तलाश में जुट गया है. इसी बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को लेकर भावुक बातें कही हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बिताए गए पलों का याद किया है.
सचिन तेंदुलकर ने किया भावुक पोस्ट
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि, “मुझे याद है कि साल 2013 में ईडन गार्डंस में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप पहनाई थी. कुछ दिन पहले वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था-तुम्हारा सफर बहुत ही शानदार रहा है”. सचिन ने आगे लिखा, ” तब से लेकर अब तक, तुमने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. रोहित, तुम्हारे टेस्ट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं”.

सचिन ने रोहित को दी थी टेस्ट कैप
साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. कोलकाता ने ईडन गार्डंस के मैदान में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को टेस्ट कैप पहनाई थी. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज सचिन तेंदुलकर की विदाई सीरीज थी. सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
2022 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे रोहित
साल 2022 में विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे. उन्होंने 24 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 12 जीते और नौ में हार मिली है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 से भी संन्यास ले लिया था. अब वह केवल वनडे क्रिकेट में ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर समय रहता है स्ट्रेस तो दिन की शुरुआत इन 5 तरीकों से करें| पाकिस्तान के रॉकेट हमलों के बीच IPL खिलाड़ियों को ऐसे बचाएगी BCCI, धर्मशाला… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| पति-पत्नी के बीच विवाद बना जानलेवा, कोटा और बिलासपुर में दो…- भारत संपर्क| प्रतिभा में निखार लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बनें सक्षम – खेल मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …