जल संसाधन विभाग के बाबुओं की लापरवाही ने ले ली युवक की जान,…- भारत संपर्क

0



जल संसाधन विभाग के बाबुओं की लापरवाही ने ले ली युवक की जान, पिता के सपने चूर हो गए पर नहीं मिली जीपीएफ की राशि

कोरबा। कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कोरबा के अधीनस्थ कार्यालय जल संसाधन विभाग उपसंभाग पाली में सहायक मानचित्रकार के सपने चूर-चूर हो गए। जिस बेटे की शादी के लिए वह तैयारी कर रहा था, जिसे समय पर जीपीएफ की राशि नहीं मिली। अड़चन आई और बेटे ने आत्महत्या कर ली। यदि विभाग के बाबुओं ने समय पर पैसे जारी कर दिए होते तो शायद यह नौबत नहीं आती। पीड़ित को न्याय की उम्मीद अपने प्रशासन से है। शिकायत के मुताबिक सहायक मानचित्रकार महेंद्र पाल सिंह कंवर ने अपने पुत्र प्रवीण के विवाह हेतु सामान्य भविष्य निधि खाते से राशि स्वीकृत करने हेतु अप्रैल 2024 में आवेदन किया था। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन बिलासपुर से 2 जुलाई 2024 को राशि 2 लाख 49 हजार रुपये स्वीकृत होने के बावजूद समय पर राशि प्रदान नहीं की गई। सामान्य भविष्य निधि खाते में पर्याप्त राशि होने व स्वीकृत करने के बाद भी राशि प्रदान नहीं की गई। विभाग के बाबुओं की लापरवाही के कारण राशि भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते उसके बेटे प्रवीण 30 वर्ष ने आत्महत्या कर लिया, लेकिन आज तक जीपीएफ की राशि नहीं मिली है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उसने कलेक्टर से राशि दिलाने की गुहार लगाई है, ताकि आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। घोर लापरवाही बरतने वाले जल संसाधन विभाग में बैठे संबंधित बाबुओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की भी मांग किया है।

Loading






Previous articleग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस, रोजगार दिवस में जल संरक्षण अभियान की दी गई जानकारी, मनरेगा के तहत श्रमिकों के बताए गए अधिकार

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाक तनाव के बीच विदेशी खिलाड़ियों हुए बेचैन, IPL 2025 छोड़कर लौटने की … – भारत संपर्क| रेत पर नहीं, रंगों में रचा गया सपना : रायपुर के युवाओं ने WAVES 2025 में रचा इतिहास – भारत संपर्क न्यूज़ …| हर समय रहता है स्ट्रेस तो दिन की शुरुआत इन 5 तरीकों से करें| पाकिस्तान के रॉकेट हमलों के बीच IPL खिलाड़ियों को ऐसे बचाएगी BCCI, धर्मशाला… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क