ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस, रोजगार दिवस में जल…- भारत संपर्क

0

ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस, रोजगार दिवस में जल संरक्षण अभियान की दी गई जानकारी, मनरेगा के तहत श्रमिकों के बताए गए अधिकार

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में बुधवार को जागरूकता गतिविधि के रूप में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में श्रमिकों को 6मई से 15 जून तक जिले में चलाए जा रहे जल सरंक्षण अभियान के विषय में जानकारी दी गई। श्रमिकों को बताया गया कि जल सरंक्षण व जल संचयन के लिए जल संवर्धन संरचनाएं सिंचाई कूप निर्माण, सोखता पिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि बनाई जाए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत लंबित मजदूरी भुगतान और उसके समाधान की जानकारी दी गई। श्रमिकों को मनरेगा के तहत प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के द्वारा सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को जागरूकता गतिविधि के रूप में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित किये जाए, जिसके परिपालन में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में ग्रामीणों,पंजीकृत श्रमिकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकारों और हकदारियों की भी जानकारी दी गई। रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक व रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों,श्रमिकों को जन मनरेगा ऐप के उपयोग और महत्व के विषय में भी बताया। मनरेगा के तहत श्रमिकों को प्राप्त अधिकार- जॉब कार्ड का अधिकार, वर्ष में100 दिन के काम की मांग का अधिकार,मजदूरी भुगतान का अधिकार, कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण करने का अधिकार आदि के विषय में जानकारी दे कर जागरूक किया गया. ग्राम पंचायत महोरा, गिधौरी, नोनबिर्रा, जूनवानी, डोडातराई, दादरकला, नकिया, सरभोका, पोड़ी खुर्द, रतिजा बतरा, पंडरीपानी, देवपहरी, नवागांव कला, छुरीखुर्द ,देवरी,छुरीखुर्द,मुड़ाली, डोंगरी, चाकाबूडा, विरदा,कसईपाली, देवगांव आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में स्थानीय जन प्रतिनिधि, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क