भारत-पाक तनाव के बीच विदेशी खिलाड़ियों हुए बेचैन, IPL 2025 छोड़कर लौटने की … – भारत संपर्क

विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौटने की इच्छा जता रहे हैंImage Credit source: PTI
भारतीय शहरों में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने दोनों देशों के बीत तनाव को बढ़ा दिया है. आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेनाओं की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं, जिसके चलते भारत में चल रहे आईपीएल 2025 सीजन का भविष्य भी अधर में लटक गया है. टूर्नामेंट को आगे जारी रखने को लेकर फैसला होना बाकी है. मगर अब टूर्नामेंट में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौटने की ख्वाहिश जता रहे हैं.
रद्द हुआ IPL 2025 मैच
गुरुवार 8 मई को धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच खेला जा रहा था. उसी वक्त पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती राज्यों के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक कर दिया गया था. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हो रहा था. मगर कुछ ही देर में इस मैच को रोक दिया गया और फिर रद्द करने का ऐलान किया गया. इसके बाद से ही टूर्नामेंट के जारी रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
देश लौटना चाहते हैं विदेशी खिलाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार रात ही बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की आपातकालीन बैठक शुरू हुई, जिसमें टूर्नामेंट को कुछ वक्त के लिए स्थगित करने या फिर पूरे सीजन को रद्द करने पर फैसला हो सकता है. इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ियों ने मौजूदा हालात को देखते हुए देश वापस लौटने की इच्छा जताई है.
9 मई को होगा फैसला
हालांकि, फिलहाल टूर्नामेंट का भविष्य क्या होगा, इस पर शुक्रवार 9 मई को फैसला हो सकता है. अगर विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट को छोड़ने पर अड़ जाते हैं और हालात में सुधार नहीं होता तो बीसीसीआई को इस सीजन को टालना ही पड़ेगा. इस बीच, धर्मशाला में मौजूद पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और मैच अधिकारियों को सुरक्षित निकालने के लिए बीसीसीआई एक विशेष ट्रेन की मदद लेगी. ये कब और कैसे होगा, फिलहाल सुरक्षा कारणों से इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है.