Starlink के भारत आने से आपको होंगे ये फायदे, बढ़ते कंपिटिशन से ग्राहकों की होगी… – भारत संपर्क


Starlink Internet से कैसे होगा आपको फायदा?Image Credit source: Freepik/File Photo
स्टारलिंक पिछले लंबे समय से भारत में एंट्री की तैयारी में है, अब कंपनी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. ऐसे में अगर स्टारलिंक भारत में आती है तो ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे. सबसे पहला तो देश के कोने-कोने तक फास्ट इंटरनेट की पहुंच बढ़ जाएगी. दूसरा फायदा ये है कि मार्केट में कंपिटिशन बढ़ने से ग्राहकों को और सस्ते प्लान मिल सकेंगे. तीसरा फायदा ये है कि आपके पास एक और विकल्प होगा लिहाजा मौजूदा मार्केट लीडर्स को अपने प्लान भी सस्ते करने पड़ेंगे.
ऐसे होगा स्टारलिंक के आने से फायदा
अब भी भारत की 5 फीसदी आबादी ऐसे क्षेत्र में रहती है जहां नेटवर्क कवरेज नहीं है लेकिन अगर स्टारलिंक की भारत में एंट्री होती है तो सैटेलाइट के जरिए इन इलाकों तक भी इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकती है. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जहां टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस ठप हो जाती है, उस वक्त भी सैटेलाइट से आने वाली ये सर्विस मददगार साबित हो सकती है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की उम्मीद है. ऐसे में सरकार को इसमें अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है.
स्टारलिंक के आने से जहां एक टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को भी कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं. स्टारलिंक के आने से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.
क्या है Starlink?
स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने डेवलप किया है. कंपनी को स्टारलिंक के लिए टावर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, कंपनी का टारगेट लोगों तक फास्ट इंटरनेट पहुंचाना है. कंपनी के पास 7000 सैटेलाइट हैं जिन्हें जल्द कंपनी 40,000 तक ले जा सकती है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में स्टारलिंक प्लान्स की कीमत कितनी होगी, लेकिन उम्मीद है कि टेलीकॉम कंपनियों की तुलना स्टारलिंक प्लान्स के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.