कैसे होती है खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों की शूटिंग? हीरोइन के साथ ऐसे बनती… – भारत संपर्क

0
कैसे होती है खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों की शूटिंग? हीरोइन के साथ ऐसे बनती… – भारत संपर्क
कैसे होती है खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों की शूटिंग? हीरोइन के साथ ऐसे बनती है कैमिस्ट्री, देखें वायरल वीडियो

भोजपुरी स्टार हैं खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सुपस्टार खेसारी लाल यादव हर दो हफ्ते में एक एल्बम सॉन्ग रिलीज करते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि एक हफ्ते में एक गाना भी आ जाता है. गानों की तैयारी करने में खेसारी को काफी मेहनत लगती है और इसका सबूत एक वीडियो में देखने को मिला है. खेसारी लाल यादव के फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खेसारी एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं.

खेसारी लाल अपनी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें कोरियोग्राफर दोनों को डांस मूव्स सिखा रहा है. खेसारी लाल शूटिंग के दौरान कितनी मस्ती करते हैं ये भी आप उस वीडियो में देख सकते हैं.

कैसे होती है खेसारी लाल यादव के गानों की शूटिंग?

खेसारी लाल यादव किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं और ये वीडियो खेसारी लाल के फैन क्लब के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में जो गाना बज रहा है उसका नाम ‘बथाता कमरिया’ है जिसे राहुल लाल यादव ने गाया है. गाने में कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव थिरकते नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे के जरिए अंदाजा लगा सकते हैं कि शूटिंग के दौरान खेसारी मस्ती भी करते हैं.

वीडियो में खेसारी लाल के साथ खुशी उपाध्याय नाम की भोजपुरी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. ये शूटिंग किस गाने की है इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि खेसारी लाल अपने गानों की शूटिंग किस तरह करते हैं और उस दौरान वो कैसे एन्जॉय भी करते हैं.

कब रिलीज हुआ था ‘बथाता कमरिया’

2 मई 2025 को आध्या म्यूजिक वर्ल्ड पर ‘बथता कमरिया’ रिलीज हुआ था. गाने को रवि लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया था, जबकि गाने को रवि और खुशी उपाध्याय पर फिल्माया गया था. गाने के बोल सवारु लाल यादव और उदय विक्की ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक एडीआर आनंद ने तैयार किया है. खेसारी लाल का जो वीडियो फैन क्लब में शेयर किया गया है उसकी रील पर ‘बथता कमरिया’ गाना लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोहा अली खान से झगड़े के बीच बाथरूम चले जाते हैं कुणाल खेमू, वजह सुन छूट जाएगी… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने परिवार में शादी के लिए…- भारत संपर्क| 60 से 70 के दशक में कुछ ऐसा दिखता था कराची, देखें VIDEO| *Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार…- भारत संपर्क| भारत अब कभी पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेलेगा? पाकिस्तान के हमले से वर्ल्ड क… – भारत संपर्क