मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 25 जोड़े बंधे…- भारत संपर्क



एकीकृत बाल विकास परियोजना, महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर अंतर्गत दिनांक 8 मई 2025 को विधानसभा बिलासपुर के 25 जोड़ों का शहीद वीर नारायण श्रमिक प्रतिक्षालय में सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद अंजनी कश्यप एवं सभी वार्डों के पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर निगम समाज कल्याण अधिकारी रेणुका पिंगले, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता, परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं आदि उपस्थित रहे।

विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शासन द्वारा प्रति जोड़ा 50 हजार रुपये की सहायता राशि निर्धारित की गई है, जिसमें से 35 हजार रुपये का चेक कार्यक्रम स्थल पर ही कन्याओं को प्रदान किया गया। शेष 15 हजार रुपये में से 7 हजार रुपये की राशि से जोड़ों को विवाह परिधान, श्रृंगार सामग्री, चांदी का मंगलसूत्र एवं बिछिया दी जाती है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों से राहत देना, सादगीपूर्ण एवं सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित कर गरीबों के मनोबल, आत्मसम्मान एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाना तथा दहेज प्रथा की रोकथाम करना है। साथ ही, वर्ष में तीन से चार बार इस योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नगर निगम महापौर ने भी शासन की मंशा बताकर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक जोड़े को सभी अतिथियों द्वारा 35 हजार रुपये का चेक एवं आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट किए गए। सभी जोड़ों को भोजन कराकर विदाई दी गई।

सम्पूर्ण कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम एवं कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजन प्रभारी दुर्गेश पांडेय के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Post Views: 9
