10 सालों में AI कर देगा iPhone को रिप्लेस! Apple चीफ ने क्यों कही ये बात? – भारत संपर्क

0
10 सालों में AI कर देगा iPhone को रिप्लेस! Apple चीफ ने क्यों कही ये बात? – भारत संपर्क
10 सालों में AI कर देगा iPhone को रिप्लेस! Apple चीफ ने क्यों कही ये बात?

Apple iPhone ObsoleteImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

AI धीरे-धीरे हर इंडस्ट्री में अपने पांव पसार रहा है, आगे आने वाले समय में इसकी पहुंच और भी ज्यादा बढ़ सकती है. एक ओर जहां स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए एआई फीचर्स देने लगी हैं तो वहीं अब इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब फोन की जरूरत ही खत्म हो जाएगी. हाल ही में Apple कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सर्विस) Eddy Cue ने स्मार्टफोन्स के भविष्य को लेकर एक बड़ी बात कही है.

AI कर देगा स्मार्टफोन्स को रिप्लेस

ये सुनने में थोड़ा क्रेजी लगेगा लेकिन Eddy Cue का कहना है कि जिस तरह से एआई टेक्नोलॉजी तेजी से एडवांस हो रही है उसे देखते हुए अगले एक दशक यानी 10 साल में iPhone Obsolete हो जाएंगे, यही नहींअब से 10 साल बाद आपको आईफोन की जरूरत ही नहीं होगी. Eddy Cue ने इस बात का संकेत दिया है कि एक दिन ऐसा आएगा जब एआई ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर देगा.

क्या है ऐपल की अगली प्लानिंग?

अगर कंपनी अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट iPhone को बंद कर देगी तो फिर कंपनी कौन सा नया प्रोडक्ट मार्केट में लेकर आएगी, अब हर किसी की जुबां पर यही सवाल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन के बाद कंपनी रोबोटिक्स और वियरेबल टेक्नोलॉजी पर काम करेगी.

iPhone कंपनी का सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट है जो कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है, इसलिए कंपनी को आईफोन की सफलता से मेल खाता हुआ कोई भी प्रोडक्ट नहीं मिला है. एपल कंपनी भविष्य के संभावित फ्यूचर डेवलपमेंट जैसे एआर स्मार्ट ग्लास पर काम कर सकती है जो आईफोन के रिप्लेसमेंट के रूप में उतारा जा सकता है.

Apple के पास कई प्रोडक्ट्स लाइनअप में हैं जैसे कि कंपनी ग्राहकों के लिए बिना कैमरा-फेस आईडी कटआउट वाला ऑल डिस्प्ले स्मार्टफोन और Foldable iPhone जैसे नए डिवाइस लेकर आ सकती है.इन प्रोडक्ट्स को 2026 और 2027 में पेश किए जाने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सासू राज चलावेले’ भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग में दिखी सास-बहू की नोक-झोंक – भारत संपर्क| एक सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दो बच्चों की मां से समलैंगिक विवाह पर अड़ी युवती, भाई ने लगाया आरोप; हैरान … – भारत संपर्क| मई में ही मिलेगा अगस्त तक का राशन… बाढ़-बारिश का मौसम आने से पहले बिहार…| मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल केंद्र का किया अवलोकन — भारत संपर्क