सोहा अली खान से झगड़े के बीच बाथरूम चले जाते हैं कुणाल खेमू, वजह सुन छूट जाएगी… – भारत संपर्क


कुणाल खेमू ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
बॉलीवुड फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाले कुणाल खेमू आज पटौदी खानदान के दामाद हैं. पटौदी फैमिली के नवाब सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान के साथ कुणाल खेमू ने शादी की थी. कई साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की और आज एक बेटी के पैरेंट्स हैं. कुणाल और सोहा के बीच बहुत प्यार है, लेकिन ये प्यार कभी-कभी नोक-झोंक में भी बदल जाता है.
इसके बारे में कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में बताया था, जब वो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. यहां कुणाल ने कहा था कि जब उनका और सोहा का झगड़ा होता है, तो उनकी इंग्लिश एक्टर को समझ ही नहीं आती.
कैसा होता है कुणाल खेमू का सोहा अली खान से झगड़ा?
शो में कपिल शर्मा ने एक्टर से पूछा, ‘कुणाल आपके बारे में एक अफवाह ये भी है कि सोहा की इंग्लिश समझने के लिए आप एक इंग्लिश डिक्शनरी रखते हैं.’ इसपर एक्टर ने जवाब में कहा था, ‘डिक्शनरी नहीं रखता हूं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम झगड़ते हैं तो वो इंग्लिश में बोलती है और मैं हिंदी में झगड़ता हूं.’
‘एक बार ऐसा हुआ कि एक बड़ा वर्ड उसने मेरी तरफ फेंका, जो मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आया. मुझे लगा कि अभी गुस्सा करूं या ना करूं, फिर मैंने बोला एक सेकेंड और मैं बाथरूम में गया मोबाइल निकाला, गूगल पर चेक किया कि उसने मुझे क्या कहा था. फिर मैंने कहा चलो ये ठीक है अब आगे बढ़ते हैं. तो मेरी वोकैबलरी उसकी वजह से काफी अच्छी हो गई है.’
सोहा अली खान से कुणाल खेमू की शादी कब हुई?
इसी वीडियो में कुणाल खेमू ने बताया था कि सोहा अली खान लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं, इसलिए उनकी इंग्लिश अच्छी है और वो ज्यादातर इंग्लिश में ही बात करती हैं. लेकिन कुणाल मुंबई में पढ़े हैं और उनकी इंग्लिश लोकल वाली ही है, जो काम चलाने के लिए काफी है. 46 साल की सोहा अली खान दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी हैं. सोहा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया है और आज भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
वहीं कुणाल खेमू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के सीरियल ‘गुल गुल गुलफाम’ (1987) करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘सर’ (1993), ‘राजा हिंदुस्तानी’ (1996), ‘हम हैं राही प्यार के’ (10993) और ‘जख्म’ (1998) जैसी फिल्मों में काम किया. बड़े होने पर कुणाल की पहली फिल्म कलयुग (2005) थी, जो सफल हुई थी. कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2015 में शादी कर ली थी, इनकी एक बेटी है, जिसका नाम इनाया खेमू है.