मौत के साये में जिंदगी… पाकिस्तान में फंसा IPL खेलने वाले खिलाड़ी का बड़ा… – भारत संपर्क

0
मौत के साये में जिंदगी… पाकिस्तान में फंसा IPL खेलने वाले खिलाड़ी का बड़ा… – भारत संपर्क

भारत के हमले के बाद से पाकिस्तान में कई खिलाड़ी फंस गए हैं और अपने देश लौटना चाहते हैं. (Photo: PTI)
भारत में IPL के मुकाबले खेले जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में PSL जारी था. लेकिन इस बीच पहलगाम में पाकिस्तान स्थित संगठनों ने आतंकी हमले किए और 26 लोगों की जान ले ली. इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में हवाई हमले किए. सेना ने इसके जरिए मुंहतोड़ जवाब देते हुए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिए. इन हमलों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. हालांकि, भारतीय सेना का निशाना सिर्फ आतंकी और उनके ठिकाने थे, लेकिन इससे PSL में हिस्सा ले रहे कई विदेशी खिलाड़ी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मौत के साये में उनकी जिंदगी बीत रही है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे सैम करन के बड़े टॉम करन भी पाकिस्तान में फंस गए हैं.
पाकिस्तान से बाहर निकालने की गुजारिश
टॉम करन इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं. मौजूदा पीएसएल सीजन में वो लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे थे. इस सीजन में वो 3 मैचों में 2 विकेट चटका सके थे. भारत ने ड्रोन से हमला कर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को पहले ही तबाह कर दिया था. इस हमले ने उनके मन में डर भर दिया है. इसलिए अब उन्होंने अपने बोर्ड से पाकिस्तान से निकालने की गुजारिश की है. वो जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं. द टेलीग्राफ के रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम करन के अलावा इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी (जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर-कैडमोर) पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं.

इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रवि बोपारा और एलेक्जेंड्रा हार्टले पीएसएल में कोच के तौर पर जुड़े हुए थे. इन सभी अपने विकल्प तलाश रहे हैं और वे स्वदेश लौट सकते हैं. इसके लिए उन्होंने ईसीबी से संपर्क किया है. वहीं दूसरी ओर भारत में IPL खेल रहे सैम करन को भी स्वदेश लौट सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में हुए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर ड्रोन से अटैक किए थे. हालांकि, इसमें वो नाकाम रहा था. लेकिन स्थिति बिगड़ते हुए देख BCCI ने टूर्नामेंट को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है और विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश भेजने का इंतजाम कर रही है.
यूएई में शिफ्ट हुआ PSL
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान सहम उठा है. PCB खौफ में है. और, अब उसी खौफ में उसने PSL के बचे मुकाबलों को अपने देश के बजाय दुबई में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. PCB ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा को बताया है. लीग के अभी 8 मुकाबले और खेले जाने हैं, जो कि रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे. लेकिन, इन तीनों शहरों में भारत की जबरदस्त कार्रवाई को देखते हुए PCB ने PSL को दुबई शिफ्ट करने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गवाही देने से नाराज हत्या के आरोपी ने गवाह पर किया चाकू से…- भारत संपर्क| राजभवन में आयोजित हुई सर्वधर्म सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- पारिवारिक विवाद में, पोते ने लकड़ी की पीढा से सर में…- भारत संपर्क| पीरियड्स क्रैम्प्स से हो जाती हैं परेशान, तो इन ड्रिंक्स से मिलेगा राहत| ‘मदर्स डे’ पर इमोशनल हुए ‘जाट’ और ‘सिकंदर’, सनी देओल-सलमान खान ने माओं पर ऐसे… – भारत संपर्क