भारत-पाक टेंशन के बीच सरकार का सख्त कदम, ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की सेल रोकी – भारत संपर्क

0
भारत-पाक टेंशन के बीच सरकार का सख्त कदम, ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की सेल रोकी – भारत संपर्क
भारत-पाक टेंशन के बीच सरकार का सख्त कदम, ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की सेल रोकी

Walkie TalkieImage Credit source: FREE PIK

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की बिक्री पर सख्ती कर दी है. सरकार ने कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को नोटिस भेजकर ऐसी डिवाइसेज की सेल रोकने का ऑर्डर दिया है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रहे वॉकी-टॉकी की बिक्री पर रोक लगा दी है.

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने आतंकियों को मारने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी के चलते CCPA ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर से वॉकी-टॉकी डिवाइसों की बिक्री पर रोक लगा दी है. CCPA ने कहा कि वॉकी-टॉकी जैसी चीजें बिना लाइसेंस के बेची जा रही थीं, जो कि वायरलेस कम्युनिकेशन नियमों के खिलाफ है. ये डिवाइसेज आसानी से गलत हाथों में जा सकती हैं, जिससे नेशनल सिक्योरिटी को नुकसान पहुंच सकता है. खासकर, भारत-पाक बॉर्डर पर बढ़ते टेंशन को देखते हुए सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर वॉकी-टॉकी बिना किसी वेरिफिकेशन के बिक रहे थे. CCPA ने ऐसे प्लेटफॉर्म्स को तुरंत इन प्रोडक्ट्स को हटाने और भविष्य में बिना परमिशन बेचने से मना किया है. साथ ही, कंज्यूमर्स को भी आगाह किया गया है कि वो ऐसी डिवाइसेज खरीदने से बचें, जिनका इस्तेमाल गैरकानूनी हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कदम से न सिर्फ सिक्योरिटी मजबूत होगी, बल्कि गलत तत्वों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. फिलहाल, सरकार ने साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए. इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मार्केट में ऐसे कई सारी डिवाइसें ऐसी बिक रहीं हैं, जिनकी फ्रिक्वेंसी के बारे में जानकारी नहीं है. उनका लाइसेंस है या फिर वह बिना लाइसेंस के बिक रहे हैं. इसके बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार, इस…| Mother’s Day Wishes: ‘मदर्स डे’ पर मां को कहें दिल की बात, इन कोट्स से लें मदद| अपने इलाके में स्कूटी सवार को देख गुस्से में आया हाथी, 1 सेकेंड की गलती और बंदे के…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण: मरीजों से की आत्मीय बातचीत – भारत संपर्क न्यूज़ …| RO का कौन सा पार्ट करता है खारे पानी को मीठा, क्या जानते हैं सही जवाब? – भारत संपर्क