‘सासू राज चलावेले’ भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग में दिखी सास-बहू की नोक-झोंक – भारत संपर्क

0
‘सासू राज चलावेले’ भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग में दिखी सास-बहू की नोक-झोंक – भारत संपर्क
'सासू राज चलावेले' भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, सॉन्ग में दिखी सास-बहू की नोक-झोंक

नीलम गिरी का नया भोजपुरी गाना

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. उनका ये गाना रोमांटिक या सैड नहीं है बल्कि इसमें सास-बहू की नोक-झोंक दिखाई गई है. इस भोजपुरी गाने का नाम ‘सासू राज चलावेले’ है और इसकी जानकारी नीलम गिरी ने 8 मई को अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. इस नए भोजपुरी गाने में ना कोई बड़ा एक्टर और ना इसे किसी बड़े सिंगर ने गाया है तो देखते हैं इस गाने को जनता का कितना प्यार मिलता है.

नीलम गिरी के इस नए गाने में उनकी अदाएं देखने को मिलेंगी. इस भोजपुरी गाने को सुनकर आप अपनी सास या बहू के साथ की नोक-झोंक याद करेंगे और इसके बोल सुनकर आपको हंसी भी आएगी.

‘सासू राज चलावेले’ हुआ यूट्यूब पर रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के फेमस प्रोड्यूसर प्रशांत निशांत ने इस गाने की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इसके साथ ही नीलम गिरी को भी टैग किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘आरवीएफ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर सृष्टि भारती के मधुर आवाज में धमाकेदार गाना सासू राज चलावेले रिलीज किया जाएगा.’

आरवीएफ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर ये गाना आज यानी 9 मई को रिलीज किया गया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आई हैं जिन्होंने इसमें एक्ट किया है. वहीं इस गाने को सृष्टि भारती ने गाया है, और प्रिंस प्रियदर्शी ने इस गाने को लिखा है. गाने का म्यूजिक विक्की ने तैयार किया है और इस गाने का कोरियोग्राफर असलम खान हैं.

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी?

3 सितंबर 1995 को वेस्ट बंगाल में जन्मीं नीलम गिरी मूलरूप से यूपी के बलिया की रहने वाली हैं. नीलम गिरी ने 2021 में आई फिल्म बाबुल से अपने भोजपुरी सिनेमा करियर में डेब्यू किया था. इनका पहला एल्बम सॉन्ग ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ (2020) था जिसमें नीलम गिरी पवन सिंह के साथ नजर आई थी.

इसके बाद नीलम गिरी ने खेसारी लाल और दिनेश लाल के साथ भी कई हिट गाने दिए हैं. नीलम गिरी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर करियर शुरू किया था और इंस्टाग्राम पर इनके 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अगर अफवाह की बात करें तो नीलम गिरी के अफेयर की अफवाह दिनेश लाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव के साथ खूब चर्चा में रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब सलमान खान को ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी थी माफी, ये हरकत पड़ गई थी भारी – भारत संपर्क| विराट कोहली की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी, इंग्लैंड में बड़े धमाके का मौका – भारत संपर्क| Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार, इस…| Mother’s Day Wishes: ‘मदर्स डे’ पर मां को कहें दिल की बात, इन कोट्स से लें मदद| अपने इलाके में स्कूटी सवार को देख गुस्से में आया हाथी, 1 सेकेंड की गलती और बंदे के…