RO का कौन सा पार्ट करता है खारे पानी को मीठा, क्या जानते हैं सही जवाब? – भारत संपर्क

0
RO का कौन सा पार्ट करता है खारे पानी को मीठा, क्या जानते हैं सही जवाब? – भारत संपर्क
RO का कौन सा पार्ट करता है खारे पानी को मीठा, क्या जानते हैं सही जवाब?

Ro Parts: कौन सा पार्ट करेगा पानी को मीठा?Image Credit source: अमेजन

गंदे पानी को पीने की वजह से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, यही वजह है कि आज ज्यादातर घरों में लोगों ने साफ पानी के लिए RO लगाया हुआ है. कई शहरों का पानी तो इतना ज्यादा खारा है कि बिना आरओ लगाए पानी को पीना भीमुमकिन नहीं. इस तरह के पानी को पीने लायक बनाने के लिए RO में एक खास पार्ट लगा होता है जो खारे पानी को मीठा यानी पीने लायक बनाता है. बहुत से लोगों को इस सवाल का जवाब पता होगा कि पानी को मीठा बनाने का काम कौन सा पार्ट करता है लेकिन अब भी बहुत से लोगों को इस बात की सही जानकारी नहीं है कि घर में लगा आरओ का कौन सा पार्ट क्या काम करता है?

RO Part: ये पार्ट करता है पानी को मीठा

आरओ में एक नहीं बल्कि कई ऐसे पार्ट्स लगाए जाते हैं जिनके बिना काम नहीं चल सकता, ऐसा ही एक पार्ट है Membrane. मेमब्रेन का काम खारे पानी में से नमक को अलग करना है, जब पानी से नमक अलग हो जाता है तो आरओ से जो पानी निकलता है वो पीने में मीठा लगता है और पानी पीने लायक बनता है.

RO Membrane Price

बहुत से लोग इस सवाल का जवाब खोजते हैं कि RO Membrane की सही कीमत क्या है? हमने इस सवाल का जवाब जानने के लिए RO में डील करने वाली Truecarehub कंपनी के मालिक देशराज गुप्ता से बातचीत की है. देशराज गुप्ता का कहना है कि मेम्ब्रेन की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके घर में सप्लाई होने वाले पानी का TDS कितना है?

टीडीएस के हिसाब से अलग-अलग मेम्ब्रेन आती है, देशराज गुप्ता ने बताया कि अगर घर में सप्लाई हो रहे पानी का टीडीएस 500 से 1000 तक है तो 75GPD की मेम्ब्रेन लगाई जाती है जिसके लिए 1299 रुपए का चार्ज लिया जाता है. वही, 1000 से 2500 टीडीएस के लिए 80GPD मेम्ब्रेन लगाई जाती है जिसकी कीमत 1899 रुपए है. 2500 से 3500 टीडीएस के लिए हाई टीडीएस 80GPD का इस्तेमाल होता है जिसके लिए 2750 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अलग-अलग ब्रैंड्स कीमत अलग-अलग हो सकती है.

क्या है टीडीएस और कितना होना चाहिए?

टीडीएस का मतलब है Total Dissolved Solids, आसान भाषा में अगर समझें तो टीडीएस लेवल इस बात को बताता है कि पानी में मिनरल्स की कितनी मात्रा है? मीठे पानी के लिए 80 टीडीएस होना चाहिए और WHO के मुताबिक, पीने लायक पानी का टीडीएस 80 से 250 टीडीएस तक हो सकता है. 1 साल या 6000 लीटर पानी का इस्तेमाल करने के बाद मेम्ब्रेन को बदलने की जरूरत पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फोन में रखें सरकार के ये 5 ऐप्स, आधे से ज्यादा काम होंगे मिनटो में – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश, छुट्टी…- भारत संपर्क| जब सलमान खान को ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी थी माफी, ये हरकत पड़ गई थी भारी – भारत संपर्क| विराट कोहली की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी, इंग्लैंड में बड़े धमाके का मौका – भारत संपर्क| Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार, इस…