अपने इलाके में स्कूटी सवार को देख गुस्से में आया हाथी, 1 सेकेंड की गलती और बंदे के…

0
अपने इलाके में स्कूटी सवार को देख गुस्से में आया हाथी, 1 सेकेंड की गलती और बंदे के…
अपने इलाके में स्कूटी सवार को देख गुस्से में आया हाथी, 1 सेकेंड की गलती और बंदे के साथ हो जाता खेल

हाथी ने स्कूटी राइडर पर किया हमला Image Credit source: Social Media

इंसान ने अपने स्वार्थ के कारण जानवरों के घरों को तबाह कर दिया, जिस कारण जंगल में रहने वाले जंगली जानवर अब हम इंसानों की बस्ती पर हमला कर रहे हैं. जिसके कई सारे वीडियो आए दिन लोगों के बीच देखने को बराबर देखने को मिलते रहते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक हाथी का गुस्सा स्कूटी सवार को भारी पड़ जाता है. यहां अगर एक सेकंड की भी गलती हो जाती तो बंदे की जान चली जाती.

ये हैरान करने वाला मामला अपने इंडिया का है. जिसे कनाडा के एक ब्लॉगर नोलन सॉमरे ने अपने कैमरे में शूट किया. रिपोर्ट के मुताबिक ये भारत के किसी जंगल में स्कूटर चला रहा था और हरी-भरी सड़क का लुत्फ उठा रहा होता है. इसी दौरान एक हाथी उसके सामने गुस्से में आ जाता है, जो सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो जाता है. इस दौरान नोलन मजाक में हाथी से कहते हैं, ‘आप सड़क पर क्यों आराम कर रहे हैं सर? सब कुछ नॉर्मल ही लग रहा था, लेकिन तभी पीछे से एक और बाइक सवार आता है.

यहां देखिए वीडियो

वो हाथी को देखकर कुछ दूरी पर रुक जाता है. अब हाथी को उसकी ये झिझक पसंद नहीं आता और हाथी उनके पीछे दौड़ना शुरू कर देता है. इसके बाद बाइक सवार तुरंत अपने स्कूटर को मोड़कर तेजी से वहां से भाग निकलता है और सही टाइम पर अपनी जान बचा लेता है. हालांकि वहां से आने के बाद नोलान इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि पक्का आप लोगों ने इसे टोल-टैक्स नहीं दिया होगा, जिस कारण ये गुस्सा हो गया होगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि हाथी का गुस्सा कितना खतरनाक होता है ये देखकर अब बात समझ आ गई है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्राम पंचायत लुड़ेग में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल हुई…- भारत संपर्क| सकरी की पॉश कॉलोनी में फिर बड़ी चोरी, सूने मकान से दो लाख के…- भारत संपर्क| BCCI इन 3 शहरों में कराएगी IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले, जानिए फिर कब शुरू ह… – भारत संपर्क| ‘जिंदगी, परिवार, प्यार से मैं परेशान हो गई हूं…’, लड़की की Insta आईडी हैक… – भारत संपर्क| कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रकों की टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग,…