Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार, इस…


राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारीImage Credit source: Getty Images
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी आरबीएसई (RBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. जब रिजल्ट जारी हो जाए तो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि (DOB) जैसी जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी. माना जा रहा है कि बोर्ड आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा.
परीक्षा पास करने के लिए छात्र को हर सब्जेक्ट में और ओवरऑल कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. राजस्थान बोर्ड के ग्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र फर्स्ट डिवीजन में आएंगे, जबकि सेकंड डिवीजन उन छात्रों के लिए है जो 45 प्रतिशत से 59 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं. वहीं, 33 प्रतिशत से 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र थर्ड डिवीजन से पास माने जाएंगे.
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
- फिर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद लॉगिन विंडो पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अबआरबीएसई कक्षा 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपना रिजल्ट अच्छे से चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.
SMS के जरिए कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर मैसेजिंग बॉक्स खोलें.
- फिर मैसेज बॉक्स में RJ10 टाइप करें और उसके बाद अपना रोल नंबर लिखें.
- अब मैसेज को 5676750 या 56263 पर भेज दें.
- आपका रिजल्ट थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूलों से अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट प्राप्त कर लें, क्योंकि ऑनलाइन मार्कशीट को प्रोविजनल माना जाता है. राजस्थान बोर्ड 10वीं/12वीं के स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगे. सभी डिटेल्स को ध्यान से क्रॉस-चेक कर लें और किसी भी तरह की गलती होने पर स्कूल अधिकारियों से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट में महिलाएं निकलीं आगे, 8 ट्रांसजेंडर का भी हुआ सेलेक्शन