विराट कोहली की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी, इंग्लैंड में बड़े धमाके का मौका – भारत संपर्क

0
विराट कोहली की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी, इंग्लैंड में बड़े धमाके का मौका – भारत संपर्क

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. (फोटो-PTI)
भारतीय क्रिकेट को अब दोहरा झटका लगने वाला है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब खबर आ रही है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली इसकी घोषणा कर सकते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह लेगा कौन? BCCI इन सवाल का जवाब ढूढ़ने में लग गई है. वैसे तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. इनमें से एक खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि दो खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये तीन खिलाड़ी हैं- करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार.
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल
टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से अभी तो दो खिलाड़ियों ने ही तिहरा शतक लगाया है. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर. हालांकि तिहरा शतक लगाने के बाद करुण नायर भारतीय टीम से गायब ही हो गए थे, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे. विराट कोहली की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. करुण नायर ने भारत की ओर से अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 303 रन का है. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा चेन्नई के चेपॉक के मैदान में किया था. हाल के दिनों में करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में कई शतक लगाए थे. करुण नायर के अलावा रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल भी इस रेस में बने हुए हैं.

ये खिलाड़ी भी हैं रेस में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और इसी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. IPL 2025 में इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार भारत की ओर से 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और 10.50 की औसत से केवल 63 रन बनाए हैं. इसके अलावा RCB के कप्तान मध्यप्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 68 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 13 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा 43.07 की औसत से 4738 रन भी बनाए हैं.
बात देवदत्त पडिक्कल की करें तो वह टीम इंडिया की ओर से 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसकी तीन पारियों में उन्होंने 30.00 की औसत से 90 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. रणजी में वह अब तक 43 मैच खेले हैं, जिसकी 71 पारियों में उन्होंने 57.81 की औसत से 2815 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक शामिल है. ये दोनो बल्लेबाज भी अपने प्रदर्शन के दम पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्राम पंचायत लुड़ेग में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल हुई…- भारत संपर्क| सकरी की पॉश कॉलोनी में फिर बड़ी चोरी, सूने मकान से दो लाख के…- भारत संपर्क| BCCI इन 3 शहरों में कराएगी IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले, जानिए फिर कब शुरू ह… – भारत संपर्क| ‘जिंदगी, परिवार, प्यार से मैं परेशान हो गई हूं…’, लड़की की Insta आईडी हैक… – भारत संपर्क| कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रकों की टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग,…