जब सलमान खान को ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी थी माफी, ये हरकत पड़ गई थी भारी – भारत संपर्क

0
जब सलमान खान को ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी थी माफी, ये हरकत पड़ गई थी भारी – भारत संपर्क
जब सलमान खान को ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी थी माफी, ये हरकत पड़ गई थी भारी

सलमान ने ऋषि कपूर से क्यों मांगी थी माफी?

हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपने सख्त मिजाज के लिए भी जाने जाते थे. इसके चलते बॉलीवुड में उनकी कई सेलेब्स से बनती नहीं थी. सलमान खान के साथ भी ऋषि कपूर का मनमुटाव रहा हालांकि, वजह कुछ और थी. दोनों के बीच रणबीर कपूर को लेकर खटास पड़ गई थी.

दरअसल एक बार सलमान खान ने गुस्से में ऋषि कपूर के बेटे और एक्टर रणबीर कपूर को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद ऋषि और सलमान के रिश्ते में दरार पड़ गई थी. लेकिन, मामला बढ़ता देख सलमान खान को ऋषि कपूर से माफी मांगनी पड़ गई थी. ऋषि ने उन्हें माफ भी कर दिया था लेकिन रिश्ते के बीच कड़वाहट खत्म नहीं हुई थी.

पब में सलमान ने रणबीर को मारा था थप्पड़

सलमान और ऋषि के बीच कभी अच्छा रिश्ता था, लेकिन जब सलमान ने ऋषि के बेटे को थप्पड़ मारा तो दोनों का रिश्ता दुश्मनी में तब्दील हो गया. बात उन दिनों की है जब रणबीर कपूर का बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं हुआ था. सलमान खान एक बार संजय दत्त के साथ जिस पब में पार्टी करने के लिए गए थे उसी पब में रणबीर कपूर भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे.

बताया जाता है कि पब में पार्टी के दौरान सलमान और रणबीर के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी. तब सलमान ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और रणबीर पर हाथ उठा दिया था. तब संजय दत्त ने बीच बचाव किया और दोनों को नसीहत दी कि दोनों बड़े घराने के लड़के हैं और मामला बढ़ने से उनके परिवार की इमेज खराब हो सकती है. इसके बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ.

सलमान ने ऋषि से मांगी माफी

जब इस घटना के बारे में सलमान के पिता सलीम खान को पता चला तो वो काफी निराश हो गए थे. उन्होंने सलमान की तरफ से ऋषि कपूर से माफी मांगी थी. इतना ही नहीं फिर सलमान खान ने भी अपनी हरकत के लिए ऋषि कपूर से माफी मांगी थी. इसके बाद ऋषि ने भी उन्हें माफ कर दिया था. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि साल 2020 में जब ऋषि कपूर का निधन हुआ था तब भी सलमान ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगी थी. एक्टर ने लिखा था, ”भगवान आपकी आत्मा को शांति दे चिंटू सर (ऋषि कपूर). कहा सुना माफ. परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, PCB को होगा तगड़ा नुकसान, ये टी… – भारत संपर्क| *big breaking:- शिक्षा विभाग के अधिकारियों का तबादला: मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क| नौनिहालों के दिलों में भी बसते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपने बच्चों के साथ कैसे काम करते हैं जावेद अख्तर? खुद बताई सारी कहानी – भारत संपर्क| कार्यों में लापरवाही और धीमी गति पर डिप्टी सीएम साव की…- भारत संपर्क