‘जिंदगी, परिवार, प्यार से मैं परेशान हो गई हूं…’, लड़की की Insta आईडी हैक… – भारत संपर्क

0
‘जिंदगी, परिवार, प्यार से मैं परेशान हो गई हूं…’, लड़की की Insta आईडी हैक… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट शेयर किया. इसके बाद लड़की की स्टोरी जैसे ही लोगों ने देखी, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कई लोगों ने भी लड़की की स्टोरी एक्स पर शेयर करते हुए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस लड़की के घर पहुंच गई, जहां सुसाइड नोट ही झूठा निकला और लड़की सही सलामत थी.
दरअसल, कानपुर की रहने वाली मेघना नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “मैं मेघना. ये लेटर मैं इसलिए लिख रही हूं. क्योंकि मैं अपने परिवार, अपनी जिंदगी और अपने प्यार से परेशान हो गई हूं. अब मैं फांसी लगाने जा रही हूं.” लड़की की स्टोरी से बवाल मच गया, जिसने भी स्टोरी देखी. वह डर गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद बाद पुलिस लड़की के घर पहुंची तो मामला फर्जी निकला.

लड़की ने बताई सुसाइड नोट की वजह
जब झूठा सुसाइड नोट शेयर करने के पीछे लड़की से वजह पूछी गई तो लड़की ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली गई थी और तब ही ये स्टोरी लगाई गई और एक पेज का सुसाइड नोट शेयर करते हुए आखिरी में “Good bye all of you” भी लिखा. लड़की ने कहा कि उसने ऐसा कोई भी सुसाइड नोट शेयर नहीं किया. उसकी आईडी हैक हुई थी.
फेक सुसाइड नोट शेयर किया
लड़की की उम्र 16 साल है और वह 11वीं कक्षा की छात्रा है, जो पुराना सीसामऊ पीरोड के रहने वाले अनुराग जायसवाल की बेटी है, जिनकी ग्रीन पार्क चौराहे पर पान मसाले की दुकान है. उनकी बेटी मेघना की आईडी से ही फेक सुसाइड नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. ये सुसाइड नोट गुरुवार की रात पौने 12 बजे शेयर किया गया था, जिसके बाद पुलिस शुक्रवार को उसके घर पर पहुंची और फिर मामले का खुलासा हुआ.
आईडी हैक कर पैसों की मांग
साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपना झांसे में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं और उनके मेहनत से कमाए हुए पैसे ठग लेते हैं. कई बात साइबर ठग आईडी हैक कर लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं, लेकिन इस बार किसी ने लड़की आईडी हैक कर फर्जी सुसाइड नोट शेयर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:- शिक्षा विभाग के अधिकारियों का तबादला: मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क| नौनिहालों के दिलों में भी बसते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपने बच्चों के साथ कैसे काम करते हैं जावेद अख्तर? खुद बताई सारी कहानी – भारत संपर्क| कार्यों में लापरवाही और धीमी गति पर डिप्टी सीएम साव की…- भारत संपर्क| पाकिस्तान हैक कर रहा भारतीयों के फोन, इस फाइल और लिंक पर ना करें क्लिक – भारत संपर्क