कांग्रेस ने परदेशी के साथ की मारपीट पुलिस ने कांग्रेस के…- भारत संपर्क

0
कांग्रेस ने परदेशी के साथ की मारपीट पुलिस ने कांग्रेस के…- भारत संपर्क

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर_ कांग्रेस ने अपने ससुराल पहुंचकर अपने ससुर, सास, साली के साथ मारपीट की। पुलिस ने कांग्रेस के विरूद्ध धारा 115,2 296,3,5 351,2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगोई निवासी परदेशी मरावी रोजी मजदूरी का काम करता है इसकी बेटी संजना नेताम का विवाह कांग्रेस सिंह नेताम के साथ हुआ था वहीं प्रार्थी ने कांग्रेस सिंह नेताम की बहन सरोजनी को वह अपनी बहन बनाकर ग्राम नगोई लेकर आया है प्रार्थी ने शिकायत में बताया है कि सरोजनी उसकी बहू पिछले सात आठ माह से पारिवारिक बात से नाराज होकर अपने मायके अरईबंद चली गई है इसी बात से नाराज होकर उसका दामाद कांग्रेस सिंह नेताम प्रार्थी की बेटी संजना नेताम के साथ मारपीट करता है इस संबंध में 7 मई को ग्राम अरईबंद में सामाजिक बैठक आयोजित की गई है सामाजिक बैठक में पंचों की राय से प्रार्थी अपनी बेटी को अपने घर नगोई ले आया था इस बात से दामाद नाराज था दामाद कांग्रेस सिंह नेताम अपने बहनी सरोजनी, आकाश एवं अन्य साथी के साथ रात 9:30 बजे नगोई और बातचीत के बाद कांग्रेस सिंह नेताम ने गुस्सा होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिससे बीच बचाव करने आयी बेटी, संजना, प्रार्थी पत्नि इसरौतीन, बेटी पूनम, सतरूपा बेटा सनीत मरावी आए और उनके साथ भी मारपीट की जिससे उनको गंभीर चोंटे आयी गांव के ही महासिंग मरावी और ओमप्रकाश यादव दोनों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने कांग्रेस के विरूद्ध धारा 115,2 296,3,5 351,2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big Breaking jashpur:- मनीहार साय लकड़ा को कलेक्टर ने किया नोटिस जारी, तीन…- भारत संपर्क| श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा जाएं तो मंदिरों के अलावा जरूर एक्सप्लोर करें ये 5…| आखिर कौन होते हैं DGMO? भारत-पाक तनाव के बीच क्यों हैं चर्चा में| भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, PCB को होगा तगड़ा नुकसान, ये टी… – भारत संपर्क| एफआईआर दर्ज करना विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश, कांग्रेस…- भारत संपर्क