सकरी की पॉश कॉलोनी में फिर बड़ी चोरी, सूने मकान से दो लाख के…- भारत संपर्क


बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसते हुए आलमारी से सोने की चेन, ब्रेसलेट, झुमका और 10 चांदी के सिक्के समेत करीब दो लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना एसएस वैली कॉलोनी की है, जहां इंजीनियरिंग का छात्र आयुष पाण्डेय निवास करता है। आयुष का परिवार बलिया गया हुआ है और उसने घर की देखभाल के लिए चाबी अपने मौसा उमेश को सौंप दी थी। 7 मई की रात आयुष घर पर ताला लगाकर मौसा के घर सोने चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह मछलियों को दाना डालने के लिए अपने घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजे का लॉक और कुंडी टूटी हुई है। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला।
जब आयुष ने घटना की जानकारी मौसी को दी, तो उन्होंने बताया कि लॉकर में रखे सारे जेवरात गायब हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सकरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते चार महीनों में 22 चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिनमें सिर्फ पॉश कॉलोनियों में 10 घरों को निशाना बनाया गया है। बावजूद इसके, पुलिस को किसी भी बड़ी चोरी के मामले में अब तक खास सफलता नहीं मिली है। चोर नियमित रूप से सूने मकानों की रेकी कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
लगातार हो रही इन घटनाओं से परेशान क्षेत्रवासी गुरुवार को एसएसी से मिलने पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नए थाना प्रभारी (टीआई) को जल्द जांच शुरू करने और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अब देखना होगा कि नए टीआई इन बढ़ती वारदातों पर कितनी जल्दी लगाम लगा पाते हैं।
Post Views: 5
