पाकिस्तान हैक कर रहा भारतीयों के फोन, इस फाइल और लिंक पर ना करें क्लिक – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान हैक कर रहा भारतीयों के फोन, इस फाइल और लिंक पर ना करें क्लिक – भारत संपर्क

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब साइबर अटैक का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने जनता को चेतावनी दी है कि इस माहौल का फायदा उठाकर कुछ साइबर अपराधी और हैकर्स लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये साइबर हमले सरकारी एजेंसियों, सेना के अधिकारियों और सरकारी सिस्टम को निशाना बना सकते हैं. हैकर फिशिंग ईमेल, नकली लॉगिन पेज, वायरस वाले वीडियो और ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कैसे होता है अटैक?

WhatsApp, ईमेल और सोशल मीडिया पर खतरनाक वीडियो, फोटो, लिंक और .apk/.exe फाइलें भेजी जा रही हैं. ये फाइलें live war updates app, Army_Job_Application_Form.pdf और tasksche.exe जैसे नाम से आती हैं. ये देखने में असली लगती हैं लेकिन असल में इनमें वायरस होता है.

कई बार लिंक किसी न्यूज चैनल या सरकारी वेबसाइट जैसा दिखता है, लेकिन असली नहीं होता. इन पर क्लिक करते ही आपका डेटा चोरी हो सकता है. इसके अलावा कुछ ऐप डाउनलोड होते ही आपका फोन लॉक कर देते हैं और फिर पैसे मांगते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • WhatsApp और सोशल मीडिया यूज करने वाले लोग अंजान नंबर से आई वीडियो, फोटो या फाइलें न खोलें. कोई संदिग्ध मैसेज जिस पर शक हो किसी को फॉरवर्ड न करें.
  • APK फाइलें सिर्फ Google Play Store से ही डाउनलोड करें. किसी भी लिंक पर बिना सोचे समझें क्लिक न करें.
  • अनजान और संदिग्ध ग्रुप्स से तुरंत बाहर निकलें और रिपोर्ट करें. WhatsApp में Media Auto Download बंद करें.
  • सेफ्टी के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें. किसी भी तरह का OTP किसी से भी शेयर न करें.

ईमेल यूजर्स दें ध्यान

अनजान ईमेल न खोलें. कोई भी लिंक या अटैचमेंट डाउनलोड न करें. जब तक कि आपको कंफर्म न हो जाए कि वो लिंक सही है. अपने ईमेल की सेटिंग में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें. एंटीवायरस अपडेट रखें और स्पैम फिल्टर ऑन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big Breaking jashpur:- मनीहार साय लकड़ा को कलेक्टर ने किया नोटिस जारी, तीन…- भारत संपर्क| श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा जाएं तो मंदिरों के अलावा जरूर एक्सप्लोर करें ये 5…| आखिर कौन होते हैं DGMO? भारत-पाक तनाव के बीच क्यों हैं चर्चा में| भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, PCB को होगा तगड़ा नुकसान, ये टी… – भारत संपर्क| एफआईआर दर्ज करना विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश, कांग्रेस…- भारत संपर्क