श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा जाएं तो मंदिरों के अलावा जरूर एक्सप्लोर करें ये 5…

0
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा जाएं तो मंदिरों के अलावा जरूर एक्सप्लोर करें ये 5…
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा जाएं तो मंदिरों के अलावा जरूर एक्सप्लोर करें ये 5 जगहें

मथुरा में घूमने की 5 जगहेंImage Credit source: pexels

मथुरा-वृंदावन और बरसाना ऐसी जगहें हैं जहां हर कोई एक बार फैमिली के साथ जरूर जाना चाहता है. इन जगहों पर आपको हर तरफ एक भक्ति की बयार बहती दिखेगी. भक्तों के लिए इन जगहों का बेहद महत्व है और इसी वजह से देसी से लेकर विदेशी टूरिस्ट भी यहां पर पहुंचते हैं. हालांकि ज्यादातर लोग मंदिरों को ही विजिट करने ही आते हैं, लेकिन ऐसी कई और जगहें भी हैं जो एक्सप्लोर की जा सकती हैं. इन जगहों पर जाना भी आपके लिए आध्यात्मिक और सुकून भरा एक्सपीरियंस रहेगा. अगर आप भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ट्रिप प्लान करने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि मंदिरों के अलावा किन-किन और जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं.

वृंदावन को बांके बिहारी के दर्शन करने और राधा रानी के महल के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है, लेकिन यहां की गली-गली में आपके प्राचीन काल के बने हुए मंदिर मिल जाएंगे, जिनकी अपनी एक अलग महत्ता है. वहीं मथुरा में लोग भगवान कृष्ण की जन्मभूमि देखने जाते हैं. चलिए जान लेते हैं कि इन फेमस मंदिरों के अलावा मथुरा की ट्रिप में आपको कौन सी जगहें अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करनी चाहिए.

यहां उठाएं बोटिंग का लुत्फ

मथुरा घूमने जाएं तो आप यहां बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यमुना नदी में बोटिंग के लिए विज्ञाम घाट बना है जो काफी पॉपुलर स्पॉट है. इसके अलावा आप यमुना में बोटिंग करना चाहते हैं तो गोकुल में बने ब्रह्मांड घाट पर जा सकते हैं. ये भी एक बढ़िया जगह है. यहां आप नंदभवन देख सकते हैं.

रमणरेती जरूर जाएं

आप गोकुल में रमणरेती को जरूर एक्सप्लोर करें. ये एक ऐसी जगह है, जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा. यहां पर एक बढ़ा रेत का मैदान है जहां लोग रेत में लोट लगाते हैं और खेलते हैं. इसके अलावा रमणरेती में आप हिरण पार्क घूम सकते हैं. यहां पर आप हिरणों के चारा भी खिला सकते हैं.

कुसुम सरोवर करें एक्सप्लोर

गोवर्धन और राधा कुंड के बीच स्थित कुसुम सरोवर जाना भी आपके लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा. यहां पर नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं. आप यहां पर स्नान भी कर सकते हैं और तैराकी का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

मथुरा संग्रहालय विजिट करें

अगर आपको इतिहास से जुड़ी जानकारियों को जानने का शौक है तो आप मथुरा में मंदिरों के अलावा मथुरा संग्रहालय विजिट कर सकते हैं. यहां पर आप बेहतरीन वास्तुकला और कलाकृतियों को देखने के साथ इनसे जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं.

कंस किला करें विजिट

आप मथुरा में कंस किला जा सकते हैं जो काफी प्राचीन है. यह किला वास्तुकला का विशिष्ट नमूना है. हालांकि सही देखभाल न होने के चलते इसकी हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन आज भी पर्यटकों को कंस किला जाना काफी अच्छा लगता है. ये जगह आकर्षण का केंद्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाधान शिविर मे जितेन्द्र की ख्वाहिश हुई पूरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| 27 साल की उम्र में लिया संन्यास, अब कैंसर की वजह से दिग्गज खिलाड़ी हुई मौत – भारत संपर्क| शादी से किया इनकार तो बलात्कार के आरोप में गया जेल — भारत संपर्क| Fact Check: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी के फेक अकाउंट का खुलासा, ये है सच – भारत संपर्क| *झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लिनिक को प्रशासन की टीम ने किया सील…*- भारत संपर्क